Lava Blaze Duo Review: डबल डिस्प्ले वाला सस्ता फोन इंडिया में लॉन्च, जानें Review

Lava Blaze Duo Review in Hindi: लावा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Lava Blaze Duo को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-17 12:59 IST

Lava Blaze Duo Review (Credit: Social Media)

Lava Blaze Duo Review: लावा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Lava Blaze Duo को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। Lava Blaze Duo फोन में डबल डिसप्ले के साथ 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी स्क्रीन और बैक पैनल पर 1.58 इंच डिस्प्ले है। Lava Blaze Duo के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Lava Blaze Duo के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Lava Blaze Duo के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Lava Blaze Duo Features, Specifications, Price And Review):

Color: Lava Blaze Duo डिवाइस सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक वाइट जैसे दो रंग में आता है।

Display: Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले के साथ 1.58-इंच AMOLED टेक्निक मिलती है। इस फोन के सेकेंडरी स्क्रीन का इस्तेमाल कई कामों के लिए होगा, जैसे कि नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करना या रियर कैमरे के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर इस्तेमाल।

Processor: Lava Blaze Duo में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है।

Storage: Lava Blaze Duo में 8GB तक रैम + 8जीबी तक वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। 


Camera: Lava Blaze Duo में 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। इस फोन का 2MP कैमरा आपके शॉट्स में डेप्थ और बोकेह इफेक्ट देता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Battery And Charging: Lava Blaze Duo में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  

Specs: Lava Blaze Duo में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर मिलता है। ये फोन डॉल्बी एटमॉस, धूल और पानी से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स ऑप्शन के साथ आते हैं।

Operating System: Lava Blaze Duo स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है। जो आने वाले समय में Android 15 का अपडेट के साथ आएगा।

Lava Blaze Duo की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो Lava Blaze Duo दो स्टोरेज विकल्पों में इंडियन मार्केट में पेश हुआ है। इस फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत करीब 16,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपए है।

इस फोन को 20 दिसंबर से Amazon से खरीदा जा सकता है। दोनों ही मॉडल्स पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Offer Discount) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए की छूट दी जा रही है। 

Tags:    

Similar News