Maruti Suzuki कई नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही Maruti Ertiga का नया एडिशन 'Next Gen Ertiga'

Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) डिजायर वैगनआर और बलेनो के बाद अब Maruti Ertiga का नया एडिशन 'Next Gen Ertiga' कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-08 09:48 IST

Maruti Suzuki Ertiga New Edition (Image Credit : Social Media)

Maruti Suzuki : भारत समेत पूरे दुनिया की सबसे बड़ी व्हीकल बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्दी अपनी एक और कार को लांच करने वाली है। मारुति सुजुकी अपनी सेवन सीटर कार अर्टिगा (Suzuki Etriga) एक में रूप में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा के नए एडिशन को लेकर एक टीचर लॉन्च किया है और उसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने इसके पहले बलेनो (Suzuki Baleno) को और वैगनआर (Suzuki WagonR) को नए रूप में लांच किया था। वहीं उससे पहले मारुति सुजुकी ने डिजायर (Suzuki Desire) के CNG एडिशन को लांच किया था।

नए Etriga में होंगे यह फीचर्स

मारुति सुज़ुकी अपने पहले के कुछ कारों को अपडेट कर नए एडिशन में लॉन्च करने के बाद अब आर्टिका को भी नए नाम नेक्स्ट जेन अर्टिगा (Next-Gen Ertiga) के साथ लांच कर रही है। नहीं आर्टिका में डुअल जेट इंजन का प्रयोग किया जाएगा जो K-Series का नेक्स्ट जेन 1.5 लीटर डुअल जेट इंजन होगा। इंजन माइलेज के मामले में काफी सक्षम होगा साथ ही यह स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस रहेगा।

Next-Gen Ertiga का ऐसा होगा लुक

मारुति सुजुकी ने डिजायर बलेनो और वैगनआर को पहले ही अपडेट कर नए लुक के साथ लॉन्च कर दिया है और अब अर्टिगा को Next-Gen Ertiga के नाम से नए लुक में लॉन्च कर रही है। नेक्स्ट जेन आर्टिगा में पुराने अर्टिगा के मुकाबले एक नई फ्रंट ग्रिल होगी। साथ ही इसमें नए तरीके से तैयार किया गया फ्रंट और रियर बंपर भी शामिल रहेगा। इसके अलावा टेल लैम्प्स और हेडलाइट भी नए डिजाइन में देखने को मिलेगा।

यह होंगे बड़े बदलाव

आर्टिका के नए एडिशन Next-Gen Ertiga में कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव 6 Speed AT देकर किया है। इस नए एडिशन के आर्टिका में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। यह ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस फीचर से कार की माइलेज बढ़ जाएगी।

Next-Gen Ertiga में इंटीरियर बदलाव भी हुआ है जिसमें थर्ड रॉकी सीटों में कंपनी ने नया डिजाइन करते हुए इसमें रिप्लाई फंक्शन का भी ऑप्शन ग्राहकों को दे दिया है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर सीट को भी हाइट एडजेस्टेबल बनाया गया है। साथ ही पुश बटन के साथ इसमें स्टार्ट और स्टॉप फीचर भी देखने को मिलेगा।

Tags:    

Similar News