Maruti Suzuki: अक्टूबर माह में दर्ज की गई मारुति सुजुकी की बिक्री में 24 प्रतिशत की गिरावट

Maruti Suzuki: वहीं पिछले महीने सितंबर की घरेलू बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2021-11-01 16:48 IST

मारुति सुजुकी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

maruti suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) द्वारा सोमवार को जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर की बिक्री में 24 प्रतिशत भारी गिरावट के साथ 1,38,335 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी है।

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 1,82,448 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल दर्ज की गई बिक्री से ज़्यादा थी। ज़ाहिर है कि विगत वर्ष दर्ज की गई इस गिरावट (bikri me giravat) में कोरोना महामारी (Coronavirus)  का भी बड़ा हाथ है।

वहीं पिछले महीने सितंबर की घरेलू बिक्री में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जिसमें कि 1,17,013 यूनिट्स को बिक्री हुई थी, वहीं इसकी तुलना में सितंबर 2020 में 1,72,862 यूनिट्स को बिक्री हुई थी, जो कि इस वर्ष की तुलना में अधिक थी।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रमुख का बयान  

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रमुख ने इस विषय पर बात करते हुए कहा है कि-" महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक घटकों (electronic components) की कमी ने वाहनों के उत्पादन को भारी रूप से प्रभावित किया है । इसके विपरीत कंपनी ने इस बिक्री में कमी के प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं । जिसके परिणामस्वरूप कंपनी ने महीने की शुरुआत में अनुमानित मात्रा से अधिक वाहनों की बिक्री की है। बिक्री में आई कमी की जल्द ही प्रतिपूर्ती कर ली जाएगी।"

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री 23 प्रतिशत गिरकर 21,831 यूनिट्स रह गई है जो कि पिछले साल इसी महीने में 28,462 थी।

इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे अन्य मॉडलों की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 95,067 यूनिट्स थी जो कि इस वर्ष 49 प्रतिशत घटकर 48,690 यूनिट्स की बिक्री रह गयी है।

सेडान कार सियाज की पिछले साल अक्टूबर में 1422 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो कि इस वर्ष घटकर महज़ 1069 यूनिट्स रह गयी है।

आगे मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा जारी जानकारी के अनुसार विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित अन्य यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 25,396 यूनिट्स थी जो कि अक्टूबर 2021 में 7 प्रतिशत बढ़कर 27,081 यूनिट्स हो गयी है।

यूटिलिटी वाहनों (SUV) को हटाकर अन्य सभी वाहन श्रेणियों की बिक्री में मारुति सुजुकी कंपनी को भारी गिरावट देखने को मिली है।

कारों की बिक्री में भारी गिरावट की वजह 

पिछले कुछ समय में लोगों की नौकरी जाना, कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगना और अन्य कारणों के चलते पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष कारों की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। जबकि कंपनी के अनुसार यह संख्या संतोषजनक है । आने वाले समय में खास तौर पर आम नागरिकों के लिए कारें निर्मित की जा रही हैं जिसके चलते जल्द ही बिक्री में दर्ज की गई गिरावट पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News