Motorola Edge 30 Neo स्मार्टफोन इन कलर वैरिएंट में होगा लांच, देखें फीचर्स

Motorola Edge 30 Neo कथित तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ pOLED डिस्प्ले 4,020mAh की बैटरी पैक की सुविधा दी गई है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-08-29 20:38 IST

Motorola Edge 30 Neo (Image Credit : Social Media)

Motorola Edge 30 Neo स्मार्टफोन को जल्द ही लांच किया जा सकता है। स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले उसकी संभावित रंग विकल्पों के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैंडसेट को एक्वा फोम, ब्लैक ओनिक्स, आइस पैलेस और वेरी पेरी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें यह नवीनतम स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB तक RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि Edge 30 Neo वही स्मार्टफोन है जिसे शुरू में Motorola Edge Lite कहा जाता था जिसका कोडनेम मोटोरोला मियामी था।

Motorola Edge 30 Neo Specifications

Motorola Edge 30 Neo डिस्प्ले पर एक छेद-पंच कटआउट के साथ दिखाई देता है, जिसमें सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। छवियों से पता चलता है कि फोन में दाहिनी रीढ़ पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन की सुविधा हो सकती है। पीछे की तरफ, एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 64-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई देता है। वहीं, हैंडसेट के निचले हिस्से को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन होल, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे के साथ देखा जा सकता है। टिप्सटर इवान ब्लास ने बताया कि Motorola Edge 30 Neo को एक्वा फोम, ब्लैक ओनिक्स, आइस पैलेस और वेरी पेरी रंग विकल्पों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।

Motorola Edge 30 Neo बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। जिसके साथ आप बिना अटके काफी आराम से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं और हैवी एप्प्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोटोरोला एज 30 नियो के FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच के पोलेड और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डेब्यू करने की उम्मीद है। बैटरी 4,020 एमएएच पर आने की अफवाह है और यह 30W चार्जिंग का समर्थन करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP अल्ट्रावाइड मॉड्यूल के बगल में OIS के साथ 64MP का मुख्य कैमरा है। फोन संभवतः सितंबर के पहले हफ्तों में लॉन्च होगा।

Tags:    

Similar News