One plus 10T Discount: वन प्लस के फोन पर 5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड है क्या आपके पास ?
One plus 10T Discount: रिफ्रेश रेट के साथ OnePlus 10T लॉन्च, क्रेडिट कार्ड दे रहे 5000 rs का इंस्टेंट डिस्काउंट: 19 मिनट में फास्ट चार्जिंग का दावा करने वाले 50,000 रुपये से कम कीमत में;
One plus 10T Price in India: वन प्लस ने एक लंबे इंतजार के बाद हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T को लॉन्च कर दिया है। ये फोन काफी सारे खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्केट में आया है। जिसकी कीमत 50,000 रुपये से कम है। ये कंपनी के OnePlus 9T स्मार्टफोन का सक्सेसर है। ये भारत में लॉन्च होने वाला ऐसा दूसरा स्मार्टफोन है जो क्वॉलकम प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आता है। OnePlus 10T ऑफिशियल तौर पर इस फोन की ग्लोबल मार्केट पर प्री बुकिंग आरंभ हो चुकी है। हालांकि, यूजर्स पहले से ही अपने डिवाइस को OnePlus की वेबसाइट और Amazon पर लिस्ट कर चुके हैं। जो ग्राहक OnePlus 10T को ICICI या SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, वे 5,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
OnePlus 10T का डिस्प्ले
इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ फलुयिड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका एसपेक्ट रेशियो 1:9 है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से 60hz, 90hz और 120hz तक कस्टमाइज कर सकते हैं। इसी के साथ, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनैस 950nits है और इसका टच रिसपंस रेज 1000hZ है। इसके अलावा, पैनल sRGB, डिस्प्ले P3, 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10+ सर्टिफाइड है।
OnePlus 10T का प्रोसेसर और स्टोरेज
फोन नए Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट को सपोर्ट करता है जो LPDDR5 12GB रैम से सपोर्टेड है। वहीं, इस फोन में 16 GB रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके चिपसेट में एक खास बात ये भी है कि ये नए 3D कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
OnePlus 10T का कैमरा
फोन के कैमरा फीचर्स के मामले में इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का Sony IMX766 यूनिट प्राइमरी कैमरा है, इसके साथ इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड यूनिट है और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है।
OnePlus 10T के बैटरी फीचर्स
इस फोन के सबसे खास फीचर्स में इसकी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 150W सुपरवूक एंड्योरेंस एडिशन वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।
OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10T 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है और यह आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, 5G बैंड, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, और बहुत कुछ शामिल हैं। OnePlus 10T 5G में डुअल स्पीकर भी हैं और यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 10T की भारत में कीमत
OnePlus 10T भारत में बेस 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 49,999 रुपये से शुरू होता है। इसके बाद 12GB + 256GB वैरिएंट है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। 16GB + 256GB वैरिएंट की इस समय ग्लोबल मार्केट में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर शामिल है।