Samsung Galaxy A55 vs Lava Blaze X 5G: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन
Samsung Galaxy A55 vs Lava Blaze X 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।;
Samsung Galaxy A55 vs Lava Blaze X 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। इनमें Samsung Galaxy A55 vs Lava Blaze X 5G का नाम भी शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A55 vs Lava Blaze X 5G में से फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:
Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A55 Features, Review And Price):
Samsung Galaxy A55 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A55 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy A55 फोन में 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी है। ये फोन 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स द्वारा 1TB तक इस फोन को एक्सपेंड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 (Samsung Galaxy A55 Camera Review) में 50MP + 12MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A55 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए तय की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 45,999 रुपए रखी गई है। Samsung Galaxy A55 5G को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों से खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Lava Blaze X 5G Features, Review And Price):
Lava Blaze X 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Lava Blaze X 5G Features, Review And Price) की कीमत की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले के लिए Lava Blaze X मोबाइल में 6.67 इंच का HD+ 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई रिजॉल्यूशन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। स्टोरेज और रैम के लिए Lava Blaze X डिवाइस में 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कैमरा (Lava Blaze X Camera Review) की बात करें तो, इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी (Lava Blaze X Battery Review) की बात करें तो Lava Blaze X फोन में यूजर्स को 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Lava Blaze X में डुअल सिम, 5G, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, OS के लिए स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलता है। कंपनी एंड्राइड 15 ओएस और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट को सपोर्ट करता है। Lava Blaze X की कीमत (Lava Blaze X Price in India) की बात करें तो इसके 4GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपए है। इस फोन के 6GB रैम +128 जीबी मॉडल की कीमत 15,999 रुपए तय की गई है। इस फोन के टॉप मॉडल 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 16,999 रुपए है। ये फोन टाइटेनियम ग्रे और स्टरलाइट पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में आता है। Lava Blaze X फोन को अमेजन और अन्य प्लेटफार्म से यूजर्स खरीद सकते हैं।