Tecno ने भारतीय बाजार में लांच किया Tecno Pop 8 स्मार्टफोन, कीमत 6 हजार से कम, लिमिटेड ऑफर के तहत स्मार्टफोन 5,999 रुपये में उपलब्ध

Tecno Pop 8: Tecno ने भारतीय बाजार में Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Android 13 Go पर काम करता है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-15 15:32 IST

Tecno Pop 8   (फोटो: सोसिला मीडिया )

Tecno Pop 8:  भारतीय टेकमार्केट में यूं तो हाईफाई फीचर्स के साथ ही उतनी ही ऊंची कीमतों के फोन उपलब्ध हैं वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए कई मोबाइल कंपनिया बेहद लो बजट सेगमेंट में भी स्मार्ट फोन को बिक्री के लिए पेश कर रहीं हैं। इसी क्रम में Tecno ने भारतीय बाजार में Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Android 13 Go पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन खूबियां को शामिल करने के साथ ही इसमें एक बड़ी स्क्रीन साइज के तौर पर 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध मिलती है। आइए जानते हैं Tecno Pop 8 स्मार्ट फोन से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से....

Tecno Pop 8 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Tecno Pop 8 मोबाइल फोन में शामिल फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno Pop 8 मोबाइल फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद मिलती है। इस स्टोरेज में शामिल खूबियों के तहत माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा इस स्टोरेज क्षमता को 1TB तक भी जरूरत के अनुसार बढ़ा सकते हैं है।यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो पर बेस्ड HiOS 13.0 पर काम करता है। इसी के साथ इसमें खासतौर पर 6.56 इंच की HD+ Dot-in IPS डिस्प्ले भी मिलती है। इस शानदार डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.69mm, चौड़ाई 75.6mm और मोटाई 8.55mm है। फोन Splash Resistant (IPX2) से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।


Tecno Pop 8 कीमत

लो बजट सेगमेंट में पेश किया गया Tecno Pop 8 smart फोन की कीमत की बात करें तो कम्पनी द्वारा नए साल के मौके पर यानी आने वाली 9 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Tecno Pop 8 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। वहीं कम्पनी द्वारा पेश किए जा रहे लिमिटेड ऑफर के तहत Tecno Pop 8 स्मार्टफोन को पहले से कम कीमत पर यानी ₹5,999 रुपये में मार्केट से खरीदा जा सकता है।



Tags:    

Similar News