Top 5 Samsung Smartphone Under 10000: 10 हजार से कम में आते हैं ये फोन

Top 5 Samsung Smartphone Under 10000: सैमसंग अपने यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए अक्सर हर साल कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-14 13:49 IST

Top 5 Samsung Smartphone Under 10000 and Best Samsung Smartphone Under 10000, Best Samsung Smartphone, Samsung Smartphones, Samsung Galaxy Smartphones Under 10000, Tech News, Technology 

Top 5 Samsung Smartphone Under 10000: सैमसंग अपने यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए अक्सर हर साल कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करता है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में सैमसंग का स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। तो आइए जानते हैं 10 हजार से कम कीमत में आने वाले सैमसंग के स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से:

10 हजार से कम कीमत में आने वाले सैमसंग के स्मार्टफोन्स (Top 5 Samsung Smartphone Under 10000):

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G की कीमत की शुरुआत 9,990 रुपए से है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 6000mAh की दमदार बैटरी, Exynos 1330 ऑक्टाकोर 5G प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। ये फोन 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

SAMSUNG Galaxy M14 4G

SAMSUNG Galaxy M14 4G में 6000 mah बैटरी मिलती है। ये फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम के साथ मार्केट में आता है। इस फोन में 16.76 सेमी (6.6 इंच) डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफोन 50MP रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 8,568 रुपए है।


Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition को डिस्काउंट ऑफर के साथ 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। इस फोन का मेन कैमरा 50MP का है। इस फोन में 5MP और 2 मेगापिक्सल के लेंस भी हैं। इस फोन में 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये डिवाइस 6000mAh बैटरी फीचर्स से लैस है।

Samsung Galaxy M13

Samsung Galaxy M13 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अभी 9,699 रुपए है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 4G कनेक्टिविटी मिलती है। इस फोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दी गई है जो घुमावदार किनारों के साथ मार्केट में आता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मौजूद हैं। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन 2.3GHz के शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। ये फोन One UI Core 4.1 के साथ Android 12 पर काम करता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक 13MP (F2.2) प्राइमरी कैमरा और एक 2MP (F2.4) कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP (F2.2) का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 5000mAH लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ प्रदान करती है। 

Tags:    

Similar News