Twitter X Video Calling Feature: नए ट्विटर पर होगी वीडियो कालिंग, हो गया ये बड़ा ऐलान
Twitter X Video Calling Feature: एक्स यूजर्स अब वीडियो कॉल भी कर सकेंगे, वो भी बिना नंबर शेयर किए। कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान इसकी घोषणा की है।;
Twitter X Video Calling Feature: दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी X (एक्स) लगातार बदलावों के दौर से गुजर रहा है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनियों की ओर से मिल रही चुनौतियों को देखते हुए इसमें नए-नए फीचर्स को जोड़ने का सिलसिला जारी है। एक्स यूजर्स अब वीडियो कॉल भी कर सकेंगे, वो भी बिना नंबर शेयर किए। कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान इसकी घोषणा की है।
नए ट्विटर पर होगी वीडियो कॉलिंग
पिछले दिनों X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस सुविधा की ओर हिंट भी किया था। उन्होंने लिखा था, अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फीचर के ऐड होने को लेकर अटकलें लगने लगीं। जिसे आखिरकार कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कंफर्म कर दिया है।
just called someone on X ????
— Andrea Conway (@ehikian) August 9, 2023
इससे पहले भी डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक्स में कॉलिंग फीचर को लेकर संकेत दिया था। 26 जुलाई को उनके द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को लेकर एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस फोटो में एक्स पर ऑडियो - वीडियो कॉलिंग फीचर नजर आ रहा था। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि कितना अच्छा हो अगर एक्स पर हम यूजर्स को कॉलिंग फीचर का विकल्प दें।
remember when some of y'all really thought we were just going to let you call every single person on here???? pic.twitter.com/rvZ9mzMtiC
— Andrea Conway (@ehikian) July 26, 2023
एक्स को लेकर मस्क की है बड़ी योजना
टेस्ला फाउंडर एलन मस्क ने सोशल मीडिया जायंट ट्विटर का अधिग्रहण कर बाजार में खलबली मचा दी थी। तब से उन्होंने कंपनी की सूरत और सीरत बदलने के लिए तमाम ऐसे फैसले लिए, जिस पर खूब बवाल भी हुआ। उन्होंने ट्विटर का नाम और सिंबल तक बदल दिया। अब वह लगातार नए - नए फीचर्स इसमें ऐड कर रहे हैं, ताकि प्रतिद्वंदी कंपनियों से पार पाया जा सके। बताया जाता है कि मस्क एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं, जिसमें वह पेमेंट सर्विस सहित कई अन्य फीचर जोड़ने वाले हैं।