ट्विटर हुआ डाउन, दुनियाभर में लोगों को पेज लोड करने में आ रही है दिक्कत
Twitter Server Down:ट्विटर पर इन दिनों यूजर्स को पेज लोड करने में दिक्कत आ रही। इसको लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं।
Twitter Server Down : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों यूजर्स को पेज लोड (Page Load) करने में दिक्कत आ रही है। इसको लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्विटर को डेस्कटॉप पर पेज लोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कुछ यूजर्स ने बताया कि मोबाइल डिवाइस पर यह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट अच्छे से काम कर रही है।
मोबाइल ऐप से ट्विटर का पेज लोड करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस दिक्कत की वजह से ट्विटर पर अपनी टाइम लाइन को चेक नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा वो किसी - किसी पोस्ट के ट्विटर थ्रेड्स पर रिप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर वेबसाइट पर एक एरर का मैसेज यूजर्स को दिखा रहा है।
आपको बता दें कि इस एरर मैसेज में " Something Went Wrong, try reloading" लिखा हुआ आ रहा है। वेबसाइट को डाउनलोड करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक ये दिक्कत सभी देशों में हो रही है। ये दिक्कत भारतीय समयानुसार 7 बजे से हो रही है। वेबसाइट के अनुसार 6,000 से ज्यादा यूजर्स ट्विटर के इस दिक्कत के बारे में रात से ही शिकायत कर रहे हैं। इसमें 93 फीसदी शिकायत ट्विटर वेबसाइट को लेकर है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।