Vivo T1x Launch: 20 जुलाई को लांच होगा Vivo T1x, कम कीमत में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Vivo T1x Launch in India : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्टर जारी करते हुए बताया कि भारतीय बाजार में 20 जुलाई को Vivo T1x लांच किया जाएगा।
Vivo T1x India Launch : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo अपने T-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T1x इस महीने लांच करने वाला है। चीनी कंपनी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय बाजार में Vivo का नया स्मार्टफोन 20 जुलाई को लांच किया जाएगा। बता दें Vivo T1x के 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट फिलहाल चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं। ब्रैंड ने मलेशिया में स्मार्टफोन के 4G वैरिएंट को अप्रैल महीने में ही लांच कर दिया था। वहीं पिछले साल अक्टूबर में Vivo T-सीरीज फोन के 5G वेरिएंट को चीन में लांच किया गया था। चीन में लांच इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 SoC चिपसेट था। उम्मीद किया जा रहा कि भारत में लांच होने वाले 5G वेरिएंट में 50MP के प्राइमरी शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
Vivo T1x स्पेसिफिकेशन
Vivo T1x Specifications को लेकर फिलहाल ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मगर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग तारीख का ऐलान करते हुए विवो ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया। जारी किए थे पोस्टर के माध्यम से अनुमान लगाया जा रहा कि स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर वैरीअंट में लॉन्च होगा तथा इसमें डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। पोस्ट के अनुसार, लॉन्च इवेंट 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे (IST) से शुरू होगा। लांच के बाद फोन देश में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo T1x Display की बात करें तो चीनी मॉडल के भारतीय संस्करण में भी 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo T1x में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC चिपसेट होगा जो 8GB तक रैम के साथ आएगा। साथ ही हैंडसेट में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज रहेगा। Vivo T1x Camera की बात करें तो स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। इन सबके अलावा स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Vivo T1x 4G वेरिएंट में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo T1x 4G Camera की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो समान 50-मेगापिक्सेल मेन सेंसर होगा।यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC पैक करता है, जो 8GB तक रैम तथा 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Vivo T1x Price
Vivo T1x की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है हालांकि अन्य देशों में लॉन्च हुई इस मॉडल के स्मार्टफोन की कीमत को देखें तो भारतीय वेरिएंट की कीमत लगभग 19,900 रुपये के आसपास होने की संभावना है। मलेशिया में 4GB रैम + 64GB वैरिएंट के लिए 4G वैरिएंट लगभग 11,400 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। वहीं चीन में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट लगभग 19,900 रुपये की कीमत के साथ शुरुआत आता है।