Vivo Y02 Price in India: लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला वीवो वाई02, कीमत कर देगी हैरान
Vivo Y02 Price and Full Specification: भारत में वीवो का Vivo Y02 स्मार्टफोन 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वेबसाइट लिस्टिंग में इस वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये में सामने आई है।;
Vivo Y02 Price and Full Specification: मोबाइल निर्माता Vivo ने भारतीय यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार फ़ोन लॉन्च किया है। खास बात यह है कि Vivo Y02 स्मार्टफोन को बेहद सस्ती कीमत में एंट्री दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को इससे पहले इंडोनेशिया में पहले ही पेश किया जा चुका है और अब हाल ही में भारत में भी वीवो वाई02 लांच चूका है। साथ में स्पेसिफिकेशन और प्राइस की डिटेल भी सामने आई है। वीवो वाई02 में 5,000 एमएएच की बैटरी है और इसमें 8 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा सेंसर है। स्मार्टफोन समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB विस्तार योग्य स्टोरेज समर्थन के साथ दो अलग-अलग रंगों में आता है।
वीवो Y02 कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में वीवो का Vivo Y02 स्मार्टफोन 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वेबसाइट लिस्टिंग में इस वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये में सामने आई है। वहीं, इंडोनेशिया में यह फोन Rupiah 14,99,000 यानी करीब 7,800 रुपये पेश किया गया था। Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी गई है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन 18 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है. Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन 720x1600 पिक्सल रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ दी गई है। Vivo Y02 में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 163.99x75.63x8.49 मिलीमीटर और वज़न 186 ग्राम है।
इस फ़ोन की बात करें तो हैंडसेट को दो वाइब्रेंट कलर्स कॉस्मिक ग्रे और Orchid Blue रंग में बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे, इस डिवाइस को वीवो इंडिया के ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, Y02 में LED फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अतिरिक्त कितनी कम कीमत के बावजूद इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।