Vivo Y02 Review: यह किफायती फोन भारत में जल्द ही सिंगल रैम साथ होगा लॉन्च, देखें इसका रिव्यु

Vivo Y02 Review: Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह 6.51 इंच के बड़े IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल के एचडी + रेजलूशन को सपोर्ट करता है।

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-12-03 06:18 IST

Vivo Y02 Review(photo-internet)

Vivo Y02 Review: वीवो ने कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अच्छे बजट के साथ आता है, साथ में कम रेट में इसमें सिंगल रियर कैमरा और स्मूद डिजाइन मिलता है। वीवो का यह स्मार्टफोन अभी तक भारतीय बाजारों में नहीं आया है, लेकिन इनके आने की उम्मीद की जा रही है। एक फेमस टिपस्टर ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन देश में अगले सप्ताह पेश होगा। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन सिंगल 3GB+32GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसे ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा और इस बार वीवो Y02 को 100 रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ सामने लाया जाएगा।

वीवो Y02 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले

Full View

Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह 6.51 इंच के बड़े IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल के एचडी + रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच मिलता है। वहीं इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। इसमें Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस हैंडसेट का साइज 163.99 x 75.63 x 8.49 mm और वजन लगभग 186 ग्राम है। 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, 720 x 1600 पिक्सल HD + रेजलूशन, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 3GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज।

वीवो Y02 स्मार्टफोन कैमरा

Vivo Y02 में की फ्रंट में सेल्फी कैमरे और वीडियो कॉल की बात करे तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज आप माइक्रोएसडी कार्ड की से बढ़ा सकते हो, साथ में इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और पीछे की तरफ LED फ्लैश मिलेगा। इसकी कनेक्टिविटी बात करे तो इसमें 4G हैंडसेट है, जो डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और 3.5 एमएम ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर की बात करे तो Android 12 (गो वर्जन) के साथ आता है। इसमें आपको 5,000 mAh उपलब्ध होगी।

Vivo Y02 Smartphone की कीमत

अभी यह फ़ोन इंडोनेशिया में लांच हुआ है, वहां Vivo Y02 की कीमत IDR 1,499,000 (लगभग 7,800 रुपये) है। अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स से यह पता चलता है कि Vivo Smartphone की कीमत भारत में लगभग 8,449 रुपये होगी। स्मार्टफोन में 163.99x75.63x8.49mm मापने और लगभग 186 ग्राम वजन के साथ एक प्लास्टिक बैक और फ्रेम के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन हो सकता है।

Tags:    

Similar News