Xiaomi Redmi Note 13 Pro vs Realme GT 7 Pro: दोनों में से बेहतर कौन
Xiaomi Redmi Note 13 Pro vs Realme GT 7 Pro: नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro और Realme GT 7 Pro लिस्ट में शामिल हैं।;
Xiaomi Redmi Note 13 Pro vs Realme GT 7 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro और Realme GT 7 Pro लिस्ट मे शामिल हैं। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण जाने जाते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Xiaomi Redmi Note 13 Pro vs Realme GT 7 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर:
Realme GT 7 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Realme GT 7 Pro Features, Specifications, Price And Review):
Realme GT 7 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Realme GT 7 Pro Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच की 1.5k स्क्रीन के साथ पंच-होल स्टाइल वाली quad-curved डिस्प्ले, Eco OLED Plus टेक्नोलॉजी और 8T LTPO पैनल मिलती है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट, 6500nits पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीस गया है।
ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। ये फोन 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 830 GPU दिया गया है।
Realme GT 7 Pro को 16GB RAM के साथ आता है जो 512GB Storage सपोर्ट करता है। इस फोन के बेस वेरिंएट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। ये फोन Dynamic RAM टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम के साथ 28GB RAM की ताकत देती है। ये फोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage को सपोर्ट करता है।
ये फोन Realme UI 6.0 के साथ लॉन्च हुआ है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इस मोबाइल में AI Sketch to Image, AI Motion Deblur के साथ साथ AI Game Super Resolution और AI Telephoto Ultra Clarity जैसे AI फीचर्स के साथ आता है। ये फोन इमेज एडिटिंग, स्कैच मेकिंग और मोबाइल गेमिंग के साथ आता है। इस फोन में HyperImage+ कैमरा सिस्टम मिलता है। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP IMX906 OIS मेन लेंस के साथ 50MP Periscope Portrait IMX882 सेंसर और 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP Sony Selfie Camera दिया गया है। Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 5,800mAh Titan Battery के साथ साथ 120W Ultra Charge टेक्निक दिया गया है। इस फोन की बैटरी सिर्फ 11 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाती है।
Realme GT 7 Pro प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत की शुरुआत 59,999 रुपए से हो जाती है। Realme GT 7 Pro को Mars Orange और Galaxy Grey कलर में लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेजन के साथ ही रिटेल स्टोर्स से 27 नवंबर से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Features, Specifications, Price And Review):
Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200-Ultra फीचर दिया गया है। ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर मिल जाती है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus तगड़ा फीचर भी मौजूद है। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 24,999 रुपए रखी गई है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 28,999 रुपए है।