New Year 2025: नोएडा में कहाँ-कहाँ होगी नए साल की पार्टी, जानिए कहाँ कितने में मिल रहा एंट्री टिकट

2025 New Year Party in Noida: नोएडा में इस साल नए साल की पार्टी कहाँ-कहाँ हो रही है और क्या-क्या है यहाँ ख़ास आइये विस्तार से जानते हैं।;

Update:2024-12-22 13:13 IST

New Year 2025 (Image Credit-Social Media)

2025 New Year Party in Noida: नए साल में आप नोएडा में अगर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद ख़ास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ इस न्यू ईयर पर पार्टी सेलिब्रेशन होने वाला है। आइये एक नज़र डालते हैं नोएडा में होने वाले न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन की लोकेशंस पर।

नोएडा में यहाँ होगा न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन

1. स्मैश नोएडा (Smaaash Noida)

नए साल को का स्वागत करिये एक धमाकेदार जश्न के साथ ऐसे में नोएडा पूरी तरह से 2024 को अलविदा कहने के लिए तैयार है। ऐसे में स्मैश में नए साल की पूर्व संध्या पर लाइव मनोरंजन, फ्री ड्रिंक्स और अनलिमिटेड फ़ूड का वादा किया जाता है। आप अपने ग्रुप के साथ यहाँ पहुंचकर एन्जॉय और नए साल का जश्न मना सकते हैं। इसके लिए आप अभी से बुकिंग करवा सकते हैं। वही यहाँ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। वहीँ कपल्स की एंट्री के लिए आपको 1850 रूपए देने होंगें।

पता- बी504, चौथी मंजिल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

2. इम्परफेक्टो रुइन पब

इम्परफेक्टो रुइन पब में नए साल की पूर्व संध्या पर आपको जश्न का माहौल मिलेगा जहाँ आप खूब एन्जॉय करेंगें। नए साल की पूर्व संध्या इम्परफेक्टो रुइन पब में मौज-मस्ती करने का एक बेहतरीन बहाना है। आइए साल की शुरुआत एक धमाकेदार जश्न के साथ करें! यहाँ एंट्री के लिए आपको 2400 रूपए कपल के लिए देने होंगें।

पता- 5वीं मंजिल, वेव सिटी सेंटर, सेक्टर 32, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

3.#3Bros

#3Bros पर नए साल का जश्न बेहद ख़ास होने वाला है। जहँ इस नए साल की पूर्वसंध्या पर आपको अनलिमिटेड फ़ूड, बेहतरीन ड्रिंक्स और जीवंत माहौल मिलेगा। रोमांचक पुरस्कारों के साथ तंबोला से लेकर केरीओके, लाइव म्यूजिक और बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स तक, यह NYE उत्सव मनाने के लिए एक शानदार पारिवारिक स्थान है। यहाँ एंट्री के लिए आपको 1200 रूपए कपल के लिए देने होंगें।

पता- इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन रोड के पास, डोमिनोज़ के ऊपर, एच ब्लॉक, सेक्टर 63, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

4. मिनिस्ट्री ऑफ साउंड नोएडा (Ministry Of Sound Noida)

मिनिस्ट्री ऑफ साउंड, नोएडा में स्थित है जो शानदार म्यूजिक और स्वादिष्ट अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों को सर्व करता है। ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। वहीँ नए साल की पार्टी के लिए आप यहाँ आ सकते हैं और नए साल की पूर्व संध्या पर करने के लिए बेहतरीन चीजों की एक रोमांचक सूची के साथ नए साल का स्वागत करें। यहाँ एंट्री के लिए आपको 3500 रूपए कपल के लिए देने होंगें।

पता- गार्डन गैलेरिया मॉल, नाला रोड, सेक्टर 38, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

5. ग्रोल नोएडा (Growl Noida)

ग्रोल नोएडा में नए साल का जश्न काफी बढ़िया होने की उम्मीद की जा रही है। जहाँ नए साल की पूर्व संध्या की भव्यता में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए! अपना उत्साह बढ़ाइए, अपने बेहतरीन परिधान ऑउटफिटस पहनिए, और अपनी शान-शौकत के साथ आइए क्योंकि हम एक नए दिन की शुरुआत करने जा रहे हैं। शहर की सबसे शानदार पार्टी के लिए तो आप भी यहाँ आएं और एन्जॉय करें न्यू ईयर ईव। यहाँ एंट्री के लिए आपको 3500 रूपए कपल के लिए देने होंगें।

पता- दुकान नं. 311 और 312, 2nd, गार्डन गैलेरिया मॉल, ए, सेक्टर 38, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

Tags:    

Similar News