Amritsar Street Food: अमृतसर में यहां खाएं पंजाबी स्ट्रीट फूड
Amritsar Famous Street Food: यहां हम आपके लिए स्वर्ण मंदिर के पास में ही एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड आइटम की लिस्ट लेकर आए है। जहां आप बजट में स्वादिष्ट खाना खा सकते है...
Amritsar Famous Street Food: पंजाब राज्य भारत का विश्व प्रसिद्ध है, यहां गोल्डन टेंपल टूरिस्ट के बीच आकर्षण और श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। जिसके कारण हर रोज 10 हजार से ऊपर श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते है। अब जब पंजाब में वो भी अमृतसर में हो और खाने की बात न की जाए तो ये गलत होगा। वैसे तो गोल्डन टेंपल(Golden Temple) में मिलने वाला प्रसाद पेट भरने के लिए पर्याप्त है लेकिन फिर भी आप कुछ और भी खाना चाहते है मतलब पंजाबी स्वाद का जायका वो भी पंजाबी स्ट्रीट फूड में चाहते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही ख़ास हो सकता है। यहां हम आपके लिए स्वर्ण मंदिर के पास में ही एक से बढ़कर एक स्ट्रीट फूड आइटम की लिस्ट लेकर आए है। जिसमें अलग वैरायटी के कुलचे, आलू पूरी और मीठे का भी विकल्प शामिल किया गया है। चलिए जानते है अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास कुछ प्रसिध्द खाने के दुकान के बारे में...
मीठे के लिए ये विकल्प है बेस्ट (Amritsar Best Sweet Dishes)
मीठा खाना किसको पसन्द नहीं होता है। लेकिन मीठा अगर स्वादिष्ट नहीं हो तो मन खराब हो जाता है। तो हम आपके लिए यहां मीठे की बेहतरीन वैरायटी वो भी दुकान के नाम और कीमत के साथ मेंशन किया गया है। जिसने गिआनी के स्वादिष्ट लस्सी, गुलाब जामुन, और अरोरा फूड के खास ड्राई फ्रूट आइसक्रीम भी शामिल है। यदि खाने के बाद चाय पीना हो तो सीधा ग्रीन बेकरी पहुंच जाए।
पेड़े वाली लस्सी(Peda wali Lassi)
कीमत: 100/-रूपए
गिआनी दी हट्टी (Gianni Di Hatti)
मिनी गुलाब जामुन (Mini Gulab Jamun)
कीमत: 60/-रुपए
रमेश शर्मा स्वीट्स शॉप(Ramesh Sharma Sweets Shop)
ड्राई फ्रूट आइसक्रीम (Dry Fruit Ice Cream
कीमत: 50/-रुपए
अरोरा फ्रूट्स (Arora Fruits)
बन मस्का विथ चाय(Bun Maska with Tea)
कीमत: 100/-रुपए
ग्रीन बेकरी (Green Bakery)
यहां ट्राई करें कुलचा (Amritsar Famous Kulcha Shops)
छोला कुलचा तो पंजाबी खाने की आन बान शान है। आपको अमृतसर में भारत के बेस्ट कुलचे खाने के विकल्प मिलते है। वो भी ऐसा नहीं है कि सादा सा कुलचा और छोला यहां पर आपको छोले कुलचे में अलग ही वैरायटी खाने को मिलेगी। जिसमें से कुछ ख़ास ऑप्शन जो लोगों के बीच फेमस है छांटकर आपके लिए रखा है। जिसमे मट्ठी कुलचा, पट्टी कुलचा जैसे आइटम शामिल हैं।
मट्ठी कुलचा (Matthi Kulcha)
कीमत: 100/-रुपए
अशोक मठ्ठी कुलचा (Ashok Mathi Kulcha)
कट कुलचा (Cut Kulcha)
कीमत: 100/-रुपए
अर्शी कुलचा(Arshi Kulcha)
पट्टी कुलचा(Patti Kulcha)
कीमत 90/-रुपए
राम कुलचा प्वाइंट (Ram Kulcha Point)
नान थाली (Naan Thali)
कीमत: 506/-रुपए
केसर दा ढाबा (Kesar Da Dhaba)
ये भी कर सकते है ट्राई
यहां पर आपको कुलचा और मिठाई से हटकर कुछ अलग स्वाद चखने के लिए सुझाव दिया गया है। जिसमे आलू पूरी, बन टिक्की और बटरी पनीर भुर्जी जैसे फूड आइटम शामिल है। जो खाने में बहुत ही बटरी और स्वादिष्ट लगता है।
बन टिक्की (Bun Tikki)
कीमत: 120/-
बृजवासी चाट भंडार (Brijwasi Chaat Bhandar)
आलू पूरी(Aloo Puri)
कीमत: 70/-रुपए
खन्ना स्वीट्स राम दी हट्टी (Khanna Sweets Ram Di Hatti)
बटरी पनीर भुर्जी(Buttery Paneer Bhurji)
कीमत: 160/-
श्री प्यारा लाल जी पनीर भुर्जी(Shri Pyara Lal Ji Paneer Bhurji)