Amritsari Best Chole Kulchee: अमृतसर में जरूर खाएं इन 7 जगहों के छोले कुलचे

Amritsari Best Chole Kulchee Shops: आज हम आपको पंजाब के कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे आज हम आपको अमृतसर के छोले कुलचे के बारे में बताने वाले हैं।;

Update:2024-03-15 14:47 IST

Best Amritsari Kuchle (Photos - Social Media)

Amritsari Best Chole Kulchee Shops: खाने की शौकीन देसी नहीं बल्कि विदेश में भी तरह-तरह के फूड्स खाना पसंद करते हैं। अगर बात करें भारत की तो यहां पर हर राज्य की अपने अलग एक विशेषता होती है, जिनमें बेहतरीन फूड भी शामिल है जिसे खाने के लिए देश नहीं बल्कि पूरे विश्व से लोग आते हैं और यह फूड्स पूरे इंडिया में फेमस होता है। वहीं, अगर बात करें पंजाबियों के खाने की तो इनका नाम टॉप लिस्ट में आता है। इनके व्यंजन के प्रति लोगों का खास लगाव देखने को मिलता है, तो चलिए आज हम आपको पंजाब के कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे दरअसल आज हम आपको अमृतसर के छोले कुलचे के बारे में बताने वाले हैं।

कुलचा लैंड

अमृतसर में कुल्चा लैंड रेस्टोरेंट काफी ज्यादा फेमस है यहां आपको किसी मेनू की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यहां आपको तीन तरह के अलग-अलग कुलचे की वैरायटी मिलेगी जिसमें मसाला कुल्चा अमृतसरी कुल्चा और पनीर कुलचा शामिल है या आपको मसालेदार छोले के साथ परोसा जाता है जिसका स्वाद काफी ज्यादा लाजवाब होता है इसे दो लोग आसानी से पेट भर के खा सकते हैं इसके एक प्लेट की

कीमत डेढ़ सौ रुपए है

स्थान :-जिला शॉपिंग सेंटर के सामने, रंजीत एवेन्यू


ऑल इंडिया फेमस अमृतसरी कुलचा

इसके अलावा आप कुल्चा खाने के लिए वसंत एवेन्यू, पुरानी चुंगी जा सकते हैं यहां पर आटा से सात पर तो वाली वाली कुलचे तैयार किए जाते हैं इसे मक्खन के टुकड़ों के साथ परोसा जाता है इसके साथ बोले और प्याज के चटपटे मिश्रण भी पेश किए जाते हैं इसे दो लोग पेट खा सकते हैं जिसके एक प्लेट की प्राइस ₹100 है।

स्थान :-बसंत एवेन्यू, पुरानी चुंगी, मकबूल रोड, दुकान नंबर 1


अशोक कुलचे वाला

इसके अलावा आप अशोक कुलचे वाले के पास जा सकते हैं यहां आपको कुलचे के साथ आलू चटनी फूलगोभी और अचार के साथ खाने के लिए दिया जाता है यहां की खासियत है कि कुलचे के साथ आपको लस्सी भी पड़ोसी जाती है यहां आपको डेढ़ सौ रुपए प्रति प्लेट अदा करने होंगे

स्थान :ए ब्लॉक मार्केट, रंजीत एवेन्यू


मोनू कुलचा हट

इसके अलावा आप मोनू कुलचे वाले के पास जा सकते हैं यहां आपको कुलचे के साथ छोले और प्याज की चटनी सर्वे की जाती है इसके साथ ही मैंगो ड्रिंक भी परोसा जाता है इसके लिए आपको डेढ़ सौ रुपए अदा करने होंगे।

स्थान :-ऑपोजिट लव डेल स्कूल, एनआरआई कॉलोनी, लोहारका रोड, रंजीत एवेन्यू


ब्रदर्स ढाबा

आप अमृतसर में स्थित ब्रदर्स ढाबा में भी जा सकते हैं यहां आपको छोले कुलचे के साथ ठंडी लस्सी भी मिलती है जो की बहुत ज्यादा फेमस है हालांकि यह थोड़ा महंगा है यहां पर आपको एक प्लेट के लिए ₹500 पे करने पड़ेंगे

स्थान : स्वर्ण मंदिर आउट रोड, टाउन हॉल


केसर दा ढाबा

इसके अलावा आप केसर डा ढाबा भी जा सकते हैं यहां पर बड़े-बड़े सितारे भी भोजन करने आ चुके हैं यहां आपको एक प्लेट के लिए ₹500 पे करना होगा

स्थान : टेलीफोन एक्सचेंज के पास, चौक पासियां, शास्त्री मार्केट, टाउन हॉल


भाई कुलवंत सिंह कुलचियां

आप अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित भाई कुलवंत सिंह कुलुचिया जा सकते हैं यहां आपको आलू गोभी पनीर प्याज आदि के साथ कुलचे मिल जाएंगे जिसके लिए आपको डेढ़ सौ रुपए अदा करने होंगे

स्थान : स्वर्ण मंदिर के पास



Tags:    

Similar News