Ayodhya First Tent City: अयोध्या में यहाँ स्थित है ये फाइव स्टार जैसी टेंट सिटी, राम मंदिर से कुछ कदम की दूरी पर है स्थित

Ayodhya First Tent City: अयोध्या में यहाँ बनी है शहर की पहली टेंट सिटी जानिए क्या क्या मिल रही यहाँ पर सुविधाएं और कितनी खूबसूरत है आइये आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2025-01-02 08:00 IST

Ayodhya's First Tent City (Image Credit-Social Media)

Ayodhya's First Tent City: अगर आप भी काफी दिन से अयोध्या जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं और आपको रामलला के दर्शन करने की इच्छा है लेकिन आप इस चिंता में बैठे हैं कि वहां जाकर रहेंगे कहां तो आज हम आपकी इस चिंता को दूर किए देते हैं। जहाँ आपको न सिर्फ फाइव स्टार होटल वाली फीलिंग आएगी बल्कि आप प्रकृति के बेहद करीब भी रहेंगें। आइये जानते हैं कहाँ है ये टेंट सिटी।

अयोध्या की पहली टेंट सिटी

आज हम आपको बताने जा रहे हैं अयोध्या में एक ऐसी जगह के बारे में जहां पर आपको रहने के लिए एक शानदार टेंट सिटी मिल जाएगी साथ ही साथ यहां पर आपको काफी सारी सुविधाएं भी मिल जाएगी। आइये जानते हैं कहां स्थित है ये टेंट सिटी और क्या-क्या सुविधा आपके यहां मिल जाएगी।

अयोध्या में स्थित यह टेंट सिटी जो आपको कई सारी सुविधा देगी साथ ही साथ यहां पर बच्चों के खेलने के लिए भी एक पार्क बनाया गया है जिसमे कर सारे झूले भी हैं ,यहाँ पर बच्चे आराम से एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यह अयोध्या की पहली टेंट सिटी है जो आपको इतनी सारी सुविधाएं एक साथ एक ही जगह पर दे रही है।

आपको बता दें कि यह राम मंदिर से जीरो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,जिसका मतलब है कि ये टेंट सिटी राम मंदिर कुछ कदम की ही दूरी पर स्थित है। साथ ही आपको यहां पर मिलेगा एक लैविश रूम जिसमें आपको कई सारीं सुविधाएं भी मिल जाएगी। यहां पर आपको प्राइवेट बाथरूम मिलेगा साथ ही साथ

यहां से आपको शानदार व्यू भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको यहां पर प्योर वेज डायनिंग एरिया भी मिल जाएगा। जहां पर आप लंच डिनर या फिर अपना ब्रेकफास्ट आराम से बैठकर एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आने वाले हर गेस्ट को ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी भी मिलेगी वो भी बिलकुल मुफ्त यानी कि आप इस पूरी टेंट सिटी में फ्री में कहीं भी आ जा और घूम सकते हैं।

Full View

ऐसे में अगर आप भी अयोध्या आने का प्लान कर रहे हैं और यहां आकर कुछ नया और एक्साइटिंग ट्राई करना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। आपको बता दें इसकी लोकेशन है ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा के पास अयोध्या साथ ही इस टेंट सिटी का नाम प्रावेज टेंट सिटी। 

Tags:    

Similar News