Baba Neem Karoli: यूपी के इस जिले में बन रहा नीम करौली बाबा का भव्य मंदिर, अब यहाँ भी होंगें दर्शन
Baba Neem Karoli: लोगों को नीम करौली बाबा पर अपार आस्था है वहीँ जहाँ आपको उनके दर्शन करने नैनीताल से कुछ दूर जाना होता था वहीँ अब ये मंदिर अब उत्तर प्रदेश में भी बन रहा है।;
Baba Neem Karoli: देव भूमि उत्तराखंड को देव भूमि भी कहा जाता है। वहीँ यहाँ के कैंची धाम को कौन नहीं जनता है। दूर दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं। साथ ही कई बड़े बड़े इंडस्ट्रिलिस्ट भी इस धाम में आते हैं। वहीँ उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम आते है। ऐसे में कैंची धाम का एक भव्य मंदिर उत्तर प्रदेश के अन्य जिले में भी बनने जा रहा है। आइये जानते हैं कहाँ बन रहा ये मंदिर और कैसा दिखेगा ये।
उत्तर प्रदेश के इस जिले में कैंची धाम का एक और भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसे श्रद्धालुओं ने बनवाने की पहल की है। ये सभी कई सालो से कैंची धाम की यात्रा करते आये हैं। इन लोगों की बाबा में काफी ज़्यादा आस्था है ऐसे में ये अपने ग्रहक्षेत्र में कैंची धाम के मंदिर का निर्माण करवाने वाले हैं। फ़िलहाल अभी मंदिर परिसर में कुछ काम बाकि है जैसे धर्मशाला और अन्य भवनों का निर्माण। इससे यहाँ आने वाले सभी भक्तों को काफी सुविधा होगी।
इतने करोड़ की लगत के साथ तैयार हो रहा मंदिर
यहाँ कई मंदिरों का निर्माण किया जायेगा साथ ही यहाँ आये सभी भक्तों के रहने और सभी सुविधाओं का ख्याल भी रखा जायेगा। वहीँ आपको बता दें कि यहाँ तीन मंज़िला धर्मशाला का निर्माण भी करवाया जायेगा। जिसमे श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा। फ़िलहाल आपको बता दें कि मंदिर परिसर और अन्य भवनों को बनाने में 5 करोड़ रूपए खर्च होंगें। वहीँ लोग इस मंदिर के निर्माण के लिए अलग अलग स्थानों से चंदा भी दे रहे हैं।
मंदिर परिसर के बीच में जिस मुख्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसके नीचे वाले तल पर नीम करोली बाबा की मूर्ति की स्थापना होगी और इसके ठीक ऊपर वाले तल पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इन दोनों मूर्तियों को राजस्थान से लाया जाएगा और शुभ समय पर इन मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. मंदिर के निर्माण में मकराना पत्थर और ग्रेनाइट का प्रयोग किया जाएगा जिससे इस मंदिर को और भी आकर्षक बनायाजा सके. आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आने वाली है और इस जगह की अपनी एक अलग पहचान बनेगी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि मंदिर में बजरंगबली और बाबा की मूर्ति भी स्थापित की जायेंगीं। जिसे राजस्थान में बनाया गया है। इसके लिए मंदिर के निर्माण में मकराना पत्थर और ग्रेनाइट का प्रयोग किया जाएगा। आपको बता दें ये मंदिर महराजगंज के जहदा क्षेत्र में बन रहा है। जहाँ अभी तक श्रद्धालुओं को नैनीताल के कुछ 17 किलोमीटर जाने के बाद बाबा के दर्शन होते थे वहीँ अब उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से उनके दर्शन कर सकेंगें।