Banarsi Food in Lucknow: लखनऊ में यहाँ मिलेगा बनारसी खाने का असली स्वाद, 99 रूपए में मिल जायेगा इतना कुछ

Authentic Banarsi Food in Lucknow: आज हम आपको लखनऊ में स्थित कुछ ऐसे ऑथेंटिक खाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद आपको काफी ज़्यादा पसंद आएगा वो भी बेहद कम दाम में।;

Update:2024-12-13 14:09 IST

Banarasi Authentic Food In Lucknow (Image Credit-Social Media)

Banarasi Authentic Food In Lucknow: लखनऊ में रहकर अगर आपको बनारस का ऑथेंटिक खाना खाने का मन है तो अब आपको बिलकुल भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब आपके शहर में ही आपको बनारस का स्वाद मिल जायेगा। आइये जानते है कहाँ है ये शॉप और क्या-क्या वैराइटी हैं यहाँ बनारसी फ़ूड की। 

लखनऊ में यहाँ मिलेगा बनारसी खाना

लखनऊ के गोमती नगर में खुल चुकी है बनारस चार्ट हाउस जो सहारा प्लाजा में स्थित है। यहां पर आप आकर बनारस का ऑथेंटिक खाना टेस्ट कर सकते हैं। साथ ही यहां पर आपको सब कुछ बनारसी अंदाज में परोसा जाएगा। साथ ही साथ यहां के रेट भी काफी किफायती हैं। यहां आपको बनारसी थाली मिल जाएगी वो भी सिर्फ ₹99 में जिसमें आपको यहां की कचौरी मिलेगी और पूरा भरपेट हैवी नाश्ता।

आप यहां आए तो यहां की ब्रेकफास्ट थाली काफी एन्जॉय कर सकते हैं। जिसमें आपको मिल जाएंगे चार कचौड़ी, आलू और कद्दू की सब्जी, रायता, चटनी जलेबी और हरी मिर्च का अचार जो खाते ही आपके मुंह में बनारसी स्वाद को घुल जायेगा। साथ ही साथ इसका टेस्ट भी आपको काफी पसंद आएगा। वहीँ इसका दाम भी काफी के किफायती है। जहाँ यह थाली आपको मिल जाएगी मात्र 99 रुपए में। वही इस थाल के साथ-साथ आपको यहां मिलेगी एक फ्री कुल्हड़ चाय भी। जिसका स्वाद भी आपको बनारसी गलियों की याद दिला देगा।

इसके अलावा आप यहां का समोसा चाट, चना चाट और साकोड़ा बिल्कुल भी मिस मत करिएगा। इन सभी का टेस्ट बेहद लाजवाब है जिसको मुंह में रखते ही आप बनारसी घाट में खो जाएंगे।

वही डेजर्ट में बनारस का लौंग लता आप कैसे मिस कर सकते हैं। इसे एक बार आप टेस्ट करेंगें तो आप यहाँ बार-बार आयेंगें। आप जब भी बनारसी चाट हाउस जाएं तो यहां का लौंग लता जरूर ट्राई करिए जिसका स्वाद आपको काफी पसंद आएगा।

बनारस चाट हाउस का स्वाद आपको पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलने वाला है जहां पर बनारसी अंदाज में बनारसी अंदाज़ के साथ आपको बनारसी प्यार भी भरोसा जाएगा। ये शॉप "बनारस चाट हाउस", गेट नंबर 3 सहारा प्लाजा पत्रकारपुरम पर स्थित है। 

Tags:    

Similar News