Best Peaceful Places in India: भारत की इन शांतिप्रिय और सुकूनभरी जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, जिंदगी को मिलेगी नई दिशा
Best Peaceful Places in India: आपको विंटर वेकेशन में घूमने की बेस्ट शांति वाली डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं। जहां पर आप भीड़ से दूर अपनी प्राइवेसी में छुट्टियां बिता सकें। आइए आपको बताते हैं बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में।
Best Travel Locations In India: भारत में घूमने की बहुत सारी जगहें हैं। जहां पर सालभर पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है। इन जगहों पर घूमने में मजा तो बहुत आती हैं लेकिन भीड़ की वजह से यहां के असली सौंदर्य का आनंद उठाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ ही सुकूनभरी और शांतिप्रिय जगह पर छुट्टियां बिताने चाहते हैं तो आपको विंटर वेकेशन में घूमने की बेस्ट शांति वाली डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं। जहां पर आप भीड़ से दूर अपनी प्राइवेसी में छुट्टियां बिता सकें। आइए आपको बताते हैं बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में।
बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस
Best Tourist Destinations
दमन और दीव
अगर आप अपनी सर्दियों की छुट्टियां किसी खुली जगह यानी प्राकृतिक सौंदर्य से युक्त जगह पर बिताना चाहते हैं तो दमन और दीव के समुद्र और बीच वाली जगहों का अनुभव लेना और शांति से समय व्यतीत करना आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। ऐसा ही कुछ माहौल आपको गोवा में भी मिलेगा, लेकिन गोवा में सालभर बहुत भीड़भाड़ रहती है। जबकि दमन-दीव काफी अच्छी और सुकूनभरी जगह है। बता दें, यहां जगह मुंबई से पास अरब सागर में स्थित द्वीप समूह है। अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए ये जगह बिल्कुल बेस्ट है।
चकराता
अगर आप हिल स्टेशन में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चकराता, जोकि देहरादून का एक छोटा सा गांव हैं, बहुत पसंद आएगा। क्योंकि ये ऊंचाई पर होने की वजह से शांति वाली जगहों में आता है। साथ ही यहां पर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों को भी बहुत करीब से देख सकते हैं।
तवांग
तवांग घूमने की बेस्ट जगह है। अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग भी बहुत शांति प्रिय जगह है। यहां पर दिसंबर और जनवरी के महीने में खूब बर्फबारी होती है। बहुत कम लोगों को इस जगह में पता होने की वजह से यहां पर भीड़ कम होती है।
सिक्किम
सिक्किम बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां आप अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए जा सकते हैं। सिक्किम में भीड़ भी कम होती है, दूर होने की वजह से लोग सिक्किम की बजाए लद्दाख चले जाते हैं, लेकिन सिक्किम का एहसास ही अलग है।