Best Restaurant in Lucknow: लखनऊ का ये रेस्टारेंट स्वाद और दाम के मामले में है सबसे बेस्ट, मात्र 149 रूपए में मिलेंगें यहाँ कोम्बोस
Best Restaurant in Lucknow: आज हम आपको लखनऊ के एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ का एम्बियंस आपको पसंद आएगा और यहाँ का खाना भी काफी लाजवाब होगा।;
Best Restaurant in Lucknow: अगर आप भी लखनऊ में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां का बेहतरीन खाना तो हो ही साथ ही साथ आपको उसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़े तो आज हम आपको ऐसे ही रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको एकदम लजीज खाना मिलेगा और वो भी बेहद कम पैसों में।
मात्र 149 में लखनऊ के इस रेस्टोरेंट में मिलेगा कॉम्बो
लखनऊ का एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां के खाने का स्वाद तो आपको काफी पसंद आएगा ही साथ ही इसके लिए आपकी पॉकेट पर भी ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि यहाँ का खाना काफी रिज़नेबल है। हम बात कर रहे हैं कपूरथला के अवधवाला रेस्टोरेंट की जहां पर आपको खाने के साथ-साथ यहां का एंबिएंस भी काफी पसंद आने वाला है यहां पर मात्र 149 रुपए में आपको चायनीज़ कॉम्बो मिल जाएगा। जिसमें आपको काफी कुछ मिलने वाला है।
इसके अलावा स्वाद की बात करें तो ये भी आपको काफी पसंद आएगा। यहां आपको वेज बिरयानी, कबाब पराठा हो या फिर मलाई चाप सभी कुछ काफी स्वादिष्ट लगेगा। इसके साथ ही साथ आप यहां पर अपनी बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी या फिर किसी भी तरह की पार्टी भी कर सकते हैं। वहीँ यहां के एंबिएंस की बात करें तो यह आपको सबसे लाजवाब लगने वाला है। यहां घुसते ही आपको एक ऐसा शांत और अच्छा वातावरण मिलेगा कि आपका मन यहां से जाने को करेगा ही नहीं।
खाने के साथ-साथ यहां का प्राइस भी काफी अच्छा है आपको बता दे ये अलीगंज कपूरथला में स्थित है और यहां आपको खाने की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी जो सस्ती और स्वादिष्ट भी होगी। साथ ही साथ ये काफी स्पेशल रेस्टोरेंट है तो ऐसे में आप यहां पर अपनी बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी या किसी भी तरह की पार्टी को काफी एंजॉय कर सकते हैं।
तो देर किस बात की है अभी पहुंच जाइये अवधवाला अलीगंज में और अपने दोस्तों के साथ पार्टी एंजॉय करिए। आपको बता दे कि ये रेस्टोरेंट रिधेय पैलेस में में है जो अलीगंज के सेक्टर ए में स्थित है और साथ ही साथ यहां पर आपको खाना लाजवाब मिलने वाला है।