Hardoi Best Supermarket: हरदोई की इन सुपरमार्केट में मिलेगा आपको आपकी ज़रूरत का हर सामान, ढेरों ऑफर्स के साथ कीजिये खरीदारी

Hardoi Best Supermarket: अगर आप हरदोई में हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन ऑफर्स वाले सुपरमार्केट की लिस्ट लाएं हैं जो आपके शहर में हैं।;

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2023-09-20 07:44 IST

Hardoi Best Supermarket (Image Credit-Social Media)

Hardoi Best Supermarket: हम रोज़मर्रा के सामान के लिए सबसे सही और किफायती दाम वाली जगह ही प्रिफर करते हैं फिर चाहे इसके लिए हमे घर के पास के किसी किराना स्टोर से सामना लेना हो या किसी सुपरमार्केट से। लेकिन गृहणियां हमेशा किसी खास डिस्काउंट या ऑफर को अपने हाँथ से निकलने नहीं देना चाहतीं। जहाँ आपके घर के पास वाले किराना स्टोर्स आपको किसी तरह की कोई स्कीम या ऑफर नहीं देते वहीँ आपको किसी सुपरमार्केट पर सामान लेने से ये फायदा हो जाता है। अगर आप हरदोई में हैं और आप ऐसे किसी दुकान की तलाश में है जहाँ सामान तो आपको अच्छा मिले ही साथ ही वहां के रेट और ऑफर भी आपके बजट पर ज़्यादा असर न डाले तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑफर्स वाले सुपरमार्केट की लिस्ट लाएं हैं जो आपके शहर हरदोई में हैं।

हरदोई के बेस्ट सुपरमार्केट

मंगलम ट्रेडर्स हरदोई (Mangalam Traders Hardoi)

मंगलम ट्रेडर्स हरदोई , यूपी में स्थित सबसे अच्छे और प्रमुख सुपरमार्केट में से एक है। उत्पादों पर सर्वोत्तम डील पाने के लिए ये एक आइडल प्लेस है। मंगलम ट्रेडर्स किफायती मूल्य पर ताज़ा, सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली किराना वस्तुएँ उपलब्ध कराता है। इस सुपरमार्केट में किराना, डेयरी उत्पाद, स्नैक्स, प्रसाधन सामग्री और व्यक्तिगत देखभाल सहित पर्याप्त विकल्प के साथ सभी ज़रूरत का सम्मान मौजूद रहता है। आपके घर के पास के किराना स्टोर के मुकाबले आपको यह कई स्कीम्स मिल जाएँगी जिसमे भारी डिस्काउंट के साथ साथ समय समय पर कई ऑफर्स भी आते रहते हैं। उनके पास किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक अधिकांश घरेलू सामान हैं। मंगलम ट्रेडर्स मासिक आधार पर किराने के सामान और अन्य उत्पादों पर विभिन्न छूट भी प्रदान करता है। मंगलम ट्रेडर्स पिछले कई वर्षों से हरदोई का सबसे प्रतिष्ठित एफएमसीजी व्यापारी रहा है। उनका मानना ​​है कि उपभोक्ता पैकेज्ड सामान (सीपीजी) उद्योग में उनके व्यापक ज्ञान और विशेषज्ञता से उनके ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart)

विशाल मेगा मार्ट एक काफी लम्बी चैन है जो न सिर्फ हरदोई बल्कि भारत के ज़्यादातर इलाकों में अपना स्टोर रखती है। यहाँ आपको आपकी ज़रूरत का हर एक सामान उपलब्ध होगा। हरदोई में ये आपको चुंगी, लखनऊ चुंगी के पास, औद्योगिक क्षेत्र पर स्थित है। आपको बता दें कि हरदोई में स्थित विशाल मेगा मार्ट सुपरमार्केट में सबसे लीडिंग ब्रांड है। यहाँ आपको खाने पीने के सामान से लेकर कपडे और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स भी उपलब्ध हैं। लोगों को यहाँ शॉपिंग करना भी काफी पसंद है और ये आपको किफायती दाम पर उम्दा क्वालिटी उपलब्ध करने की गारंटी भी देता है।

वी.पी सुपरमार्केट (V.P Supermarket)

वी.पी सुपरमार्केट आपको ऑनलाइन आर्डर की भी सुविधा देती है जहाँ आप आर्डर करने के बाद उसी दिन सामान अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। ये फ्री होम डिलीवरी सुविधा देती है। यहाँ आपको खाने पीने की तमान चीज़ें मिल जाएँगी। यहाँ आपको मूंग की दाल के पापड़ से लेकर कई चीज़ों के डीलर्स मिल जायेंगे। ये सुपरमार्केट आवास विकास कॉलोनी,हरदोई, नघेटा रोड पर स्थित है।

किसान बाजार (Kisan Bazar)

किसान बाजार में आपको आपकी ज़रूरत का हर सामान मिल जायेगा। ये सी498, नघेता पूर्वी, नघेता पूर्वी, सर्कुलर रोड, आवास विकास कॉलोनी पर स्थित है। यहाँ आप पर्सनल हाईजीन आइटम्स तक ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News