Bhopal Food & Cafe: पास्ता से लेकर पिज्जा तक सिर्फ 49 रुपए में लें लाजवाब स्वाद का आनंद, जरूर विजिट करें भोपाल का ये कैफे
Bhopal Food & Cafe: स्वादिष्ट चीजें तो हमेशा से ही लोगों को पसंद आती है। अगर आप भी खाने पीने के शौकीन हैं तो आपको भोपाल के वृंदा रेस्टोरेंट जरूर जाना चाहिए।;
Bhopal Food & Cafe : घूमने फिरने और खाने पीने के शौकीन तो लगभग हर जगह मिल जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो घूमने फिरने के साथ अलग-अलग स्वाद का आनंद लेना पसंद करते हैं और हमेशा नई जगह एक्सप्लोर करते रहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहां आपको बहुत ही कम कीमत में एक से बढ़कर एक शानदार स्वाद का आनंद लेने के लिए मिल जाएगा। आजकल के दौर में लोगों को घर के खाने से ज्यादा वैसे भी बाहर का खान ज्यादा पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें पिज्जा, पास्ता, बर्गर, सैंडविच, मैगी और इस तरह के अन्य फूड आइटम्स खाना पसंद है तो ये जगह आपके बहुत काम की है। जो मध्य प्रदेश की राजधानी और राजा भोज की नगरी भोपाल में मौजूद है।
स्वादिष्ट स्वाद का खजाना वृंदा रेस्टोरेंट
भोपाल के इस रेस्टोरेंट में आपको एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट आइटम का खजाना मिलने वाला है। यहां पास्ता, पिज्जा, सैंडविच, शेक समेत आपको एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे और उनका दाम सिर्फ 49 रुपए है। इस रेस्टोरेंट पर कॉम्बो ऑफर भी है। 99 रुपए के आइटम पर आइस टी मुफ्त में दी जाएगी। 199 रुपए के आइटम्स की खरीदी पर आपको आइस टी और आइस क्रीम दोनों ही चीजें फ्री में मिलेंगी। 349 रुपए के आइटम की खरीदी पर आइस टी और आइस क्रीम के कॉम्बो फ्री में दिए जाएंगे।
कहां हैं रेस्टोरेंट
अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और अक्सर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएं तो आपको भोपाल के वृंदा कैफे जरूर जाना चाहिए। ये रेस्टोरेंट भोपाल के अशोका गार्डन परिहार मार्केट के पास है। जहां आप बहुत कम कीमत में एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स खा सकते हैं।