Bhubaneswar Tourist Places: भुवनेश्वर में यहां जमकर लें पर्यटन का आनंद

Bhubaneswar Famous Tourist Places: भुवनेश्वर एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां एक से बढ़कर एक स्थान हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।;

Update:2024-04-03 17:38 IST

Bhubaneswar Famous Tourist Places

Bhubaneswar Famous Tourist Places: बहुत ही जल्द गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है ऐसे में कहीं घूमने जाने का प्लान बनाने वाले लोग अभी से ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन सर्च करने लग जाते हैं ऐसे में अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है और आप कुछ खास एडवेंचर करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा दरअसल आज हम आपको उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे जहां आप अपने टूर को फैमिली फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं दरअसल भुवनेश्वर एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है यहां पर आपको बहुत सारे प्राचीन मंदिर जीवंत मार्केट सहित बहुत से ऐसे स्थान मिलेंगे जो आपके मन को मोह लगा यहां आपको खाने पीने की बहुत सी चीज मिलेगी जो स्वाद में काफी ज्यादा बेहतरीन होती है

भुनेश्वर में घूमे ये जगह

लिंगराज मंदिर

आप भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर मुक्तेश्वर मंदिर और राजा रानी मंदिर जा सकते हैं जो की काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है।


भुवनेश्वर बाग

इसके अलावा अगर आप भुवनेश्वर में बाघ देखना चाहते हैं तो आपको नंदनकानन चिड़ियाघर अवश्य जाना चाहिए।

संग्रहालय

आप उड़ीसा राज्य संग्रहालय भी जा सकते हैं यहां आपको कलाकृति मूर्तियां और चित्रों का प्रभावशाली संग्रह देखने को मिलेगा

Jagannaath avtika

बोटेनिकल गार्डन

इसके अलावा आप एक कमरा कानन बोटैनिकल गार्डन जा सकते हैं यहां आप विदेशी पौधों की प्रजातियों के बीच शांतिपूर्ण शहर का आनंद उठा सकते हैं

शानदार बाजार

यहां के मार्केट में आप हस्तशिल्प वस्त्र और आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप भुवनेश्वर जा रहे हैं तो यहां आपको दो दिन का समय लेकर जाना होगा पहले दिन आप लिंगराज मंदिर मुक्तेश्वर मंदिर और उड़ीसा राज्य संग्रहालय घूम तो वहीं दूसरे दिन नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के अलावा बोटैनिकल गार्डन में समय दें

Mukteshwar Mandir

रात में लें आनंद

अगर आप भुवनेश्वर जा रहे हैं तो यहां आपको दो दिन का समय लेकर जाना होगा पहले दिन आप लिंगराज मंदिर मुक्तेश्वर मंदिर और उड़ीसा राज्य संग्रहालय घूम तो वहीं दूसरे दिन नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के अलावा बोटैनिकल गार्डन में समय दें अगर आप रात में भुनेश्वर शहर का मजा लेना चाहते हैं तो आप रविंद्र मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आप शहीद नगर जाकर स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं। आप बिंदु सागर झील भी घूमने के लिए जा सकते हैं जो की रात में काफी ज्यादा सुंदर लगता है।

Museum


Tags:    

Similar News