Char Dham Yatra Tips: माता पिता को करवाने जा रहे हैं चार धाम यात्रा, कुछ बातों का रखें खास ख्याल
Char Dham Yatra Travel Tips: अगर आप भी अपने बुजुर्ग माता-पिता को चार धाम की यात्रा पर ले जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
Char Dham Yatra Travel Tips: चार धाम यात्रा करने का सपना हर व्यक्ति का होता है। कोई खुद चार धाम यात्रा पर जाने का सपना देखा है तो कुछ बच्चे अपने माता-पिता को चार धाम की यात्रा करवाते हैं। 10 मई को यमुनोत्री केदारनाथ और गंगोत्री के कपाट खुल चुके हैं। वहीं 12 मई यानी आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इस यात्रा पर जाने के लिए सबसे पहले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता। चार धाम की यात्रा पर कोई अकेला जाता है तो कोई दोस्तों और परिवार के साथ जाता है। अगर आप अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ चार धाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हम बता दें की यात्रा बहुत लंबी होती है इसलिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
साथ ले जाएं ये चीजें
चार धाम यात्रा पर माता-पिता को साथ ले जाने वाले लोगों को खाने पीने का विशेषताओं पर ध्यान रखना होगा। आपको अपने साथ हल्दी खाना रखना चाहिए जो आपके शरीर में कमजोरी ना आने दे। चढ़ाई करते समय काफी थकान होती है इसलिए अच्छा खाना जरूरी है। बाहर का खाना खाने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इससे उल्टी, दस्त और अपच जैसी परेशानी हो सकती है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही करवाना पड़ता है।
कपड़ों का ध्यान
चार धाम यात्रा तब शुरू होती है जब देश के अधिकांश हिस्से में गर्मी काफी ज्यादा होती है। यह देखकर लोगों को लगता है कि चार धाम यात्रा में ज्यादा ठंड नहीं होगी इसलिए केवल गिने चुने कपड़े लेकर जाते हैं। स्पेशल से यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब आप यात्रा के लिए पैकिंग करेंगे उसे समय अपने साथ गर्म कपड़े और एक्स्ट्रा जूते मोजे साथ लेकर चलें। अगर यात्रा के दौरान आपके जूते गीले हो जाते हैं या फिर पड़ जाते हैं तो आप दूसरे जूते पहन सकते हैं। यात्रा लंबी है इसलिए एक्स्ट्रा कपड़े होना भी जरूरी है।
हेल्थ चेकअप
बुजुर्ग माता-पिता को साथ ले जा रहे हैं इसलिए हेल्थ चेकअप करवाना बहुत जरूरी है। उनकी सेहत में अगर किसी तरह की परेशानी हो रही होगी तो आपको पहले से पता लग जाएगा। वहीं अगर उन्हें किसी तरह की समस्या पहले से है या वह कोई दवाई लेते हैं तो उसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं। एक्स्ट्रा दवाई रखें और बैग में दवाई को हमेशा दो जगह पर रखें ताकि एक अगर कहीं गिर जाती है या खो जाती है तो आपके पास एक्स्ट्रा दवाई अवेलेबल रहेगी। हमेशा डॉक्टर का नंबर और एक पेपर अपने साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इमरजेंसी में संपर्क कर सकें।