Cheapest Travel Destinations: सर्दियों में करें शिमला की हसीन वादियों का दीदार, यहां के खूसबूरत नजारे जीत लेंगे दिल

Cheapest Travel Destinations: स्कूल में बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है और परिवार के साथ यह सीजन घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है। तो आप इस शानदार जगह पर जा सकते हैं।

Update: 2023-12-21 11:45 GMT

Cheapest Travel Destinations

Cheapest Travel Destinations : सर्दी हो या गर्मी हर सीजन में सभी लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। सभी को घूमने का बहुत शौक भी होता है। ऐसे में यदि आपसे कोई पूछे कि आप कहां घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत बहुत सारी ऐसी जगहों के नाम होठों पर आते हैं लेकिन आज हम आपको आपके ही आसपास की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कम खर्च में भी अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। क्योंकि अब क्रिसमस और नया साल आने वाला है।तो स्कूल में बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है और परिवार के साथ यह सीजन घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है। तो सभी लोग घूमने का प्लान भी बनाते हैं।

दरअसल, जब न्यू ईयर और क्रिसमस पर घूमने का प्लान बनता है तो हमारे पास बजट भी बहुत कम होता है। इसलिए आज हम आपको तीन ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट ट्रिप में फिट हो जाएगा।दरअसल हम शिमला की बात कर रहे हैं जो की न्यू ईयर मनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन प्लेस माना जाता है। यहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी। पहाड़ों की वादियों में अपनी ट्रिप को यादगार बनाते हुए आप इसके खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां आप फैमिली, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ जा सकते हैं तो आईए जानते हैं।

क्यों जाएं शिमला?

शिमला बहुत ही सुंदर और फेमस हिल स्टेशन है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यहां का वेदर, पर्यटन स्थलों की सुंदरता और पहाड़ों की वादियां लोगों का मन मोह लेती है। सर्दी के मौसम में आप यहां स्नोफॉल का मजा ले सकते है।

कहां-कहां जाएं?

शिमला में आप मॉल रोड जा सकते हैं। यहां आपको शॉपिंग और खाने की बहुत सी वैरायिटिस मिल जाएगी। यहां आप शिमला की स्थानीय कला, हस्तशिल्प और स्थानीय वस्त्रों को पहनकर फोटो खिचवां सकते हैं।। इसके अलावा, आप रिज भी जा सकते हैं जो शांत प्लेस है। यह पिकनिक मनाने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। धार्मिक स्थल की भी यहां कोई कमी नहीं है। आप यहां जाखू मंदिर भी जा सकते हैं, जहां से आपको शिमला का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

कैसे पहुंचे शिमला?

हवाई मार्ग: आप शिमला के नजदीकी एयरपोर्ट पर आए। फिर वहां से निजी और सरकारी बस से यहां पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग: आप कालका स्टेशन पर उतरें। जहां से आपक कालका-शिमला टॉय ट्रेन मिल जाएगा।

सड़क यात्रा: आप खुद की कार से या बस से भी यहां पहुंच सकते हैं।

Tags:    

Similar News