Delhi Famous Buffet Thali: यहां मिलेगा आमरस, मैंगो लवर के लिए खास है इनका अनलिमिटेड बफेट मेन्यू
Delhi Famous Unlimited Thali: दिल्ली में है और अच्छा खाना है वो भी पेट भरकर तो आपके लिए ये आर्टिकल खास है...
Delhi Unlimited Buffet Thali: दिल्ली खाने के शौकिन लोगों के लिए स्वर्ग है। यहां पर आपको एक से एक स्ट्रीट फूड्स लेकर मेन कोर्स के आइटम मिलते है। यदि आप दिल्ली में है और अच्छा खाना है वो भी पेट भरकर तो ये आर्टिकल आपक कोई खास है। दिल्ली में आपको 100 रूपए से लेकर 500/- रूपए तक के खाने के प्लैटर मिलते है। जिसमे 7 से 17 आइटम मिलते है। हम आपको यहां पर एक ऐसे ही प्लैटर के बारे में बताने जा रहे है। जो गर्मियों के मौसम में एक खास प्रकार की थाली लगाते है, जिसमे अनलिमिटेड आमरस सर्व किया जाता है।
अनलिमिटेड समर स्पेशल थाली (Unlimited Buffet Thali)
नाम: सिटी हार्टज स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट (City Heartz Sweets and Restaurant)
दिल्ली में पहली बार: असीमित आमरस थाली
कीमत: 449रु/-
लोकेशन: सिटी हार्टज़ स्वीट्स एंड रेस्तरां, लक्ष्मी नगर, दिल्ली
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ग्रीष्म ऋतु के खास और विशेष आकर्षण आमरस वालों के लिए बफेट है। जहां आपको अनलिमिटेड आमरस का स्वाद वो भी 20 तरह के खाने के आइटम के साथ मिलता है। यहां आप 500 के अंदर स्पेशल में 20 पर के व्यंजन स्वाद खान को मिलता हैं। यहां पर खाने से लेकर आमरस तक सब एकदम स्वादिष्ट और बढ़िया क्वालिटी में मिलता है। एक बार आप यहां पर खाने जरूर जाए।
खाने के साथ खास गिफ्ट भी
यहां पर आपको सिर्फ स्वादिष्ट खाना ही नहीं एक टोकन ऑफ विजिट भी मिलता है। जिसमे आपको आपकी फोटो वाला खास कुशन गिफ्ट किया जाता है। यह जगह खान के प्रेमियों के लिए बेस्ट है। यहां पर खाने के साथ तुरंत फोटो लेकर कुशन पर प्रिंट कर गिफ्ट किया जाता है।मतलब खाना भी साथ में गिफ्ट भी वो भी मात्र 449/- रूपये में। तो बिना देर किए यहां पहुंचिए।
खान की थाली में ये चीजे है शामिल(Buffet Platter Menu)
यहां पर आपको बफेट थाली में कुल 20 प्रकार के फूड आइटम मिलते है। साथ ही आमरस भी सर्व किया जाता है। मुख्य बात यह है कि यहां पर आपको सभी आइटम अनलिमिटेड मिलते है। आप जितनी बार चाहे उतनी बार रीफिल करा सकते है। यहां 449 की थाली में आपको पनीर लबाबदार, दाल फ्राई, रोटी, फ्राइड राइस, दम आलू, दही रायता, कोरमा, रसभरी, गुलाबजामुन, मिक्स वेज सब्जी, कढ़ाई पनीर, कढ़ी, सलाद आचार, छाछ, रबड़ी जैसे कई आइटम खाने को मिलते है।