Delhi Famous Samosa Wala: समोसे के ऐसे प्रकार, जिसके बारे में कभी नहीं सुना होगा, दिल्ली में यहां करें ट्राई

Delhi Famous Samosa Wala: आज हम आपको दिल्ली के एक फेमस समोसे के दुकान के बारे में बात करने जा रहे है। जहां कम से कम 25 तरह के समोसे तैयार कर बेचे जाते है।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-05-19 19:30 IST
Delhi Famous Samosa(Pic Credit - Social Media)

Delhi Famous Samosa Wala: समोसा तो आपने बहुत खाया होगा, लेकिन कभी चॉकलेट और अलग अलग तरह के समोसे खाए है? आज हम आपको दिल्ली के एक फेमस समोसे के दुकान के बारे में बात करने जा रहे है। जहां कम से कम 25 तरह के समोसे तैयार कर बेचे जाते है। जिसे लोग खाने के लिए दूर-दूर से आते है। यहां जिसते ही वैरायटी के समोसे मिलते है उतने ही डिमांड भी किए जाते है। हम आपको इस खास समोसे के बारे में डिटेल में बताने जा रहे है। और हां वेजीटेरियन और नॉन वेजीटेरियन दोनों ही इस समोसे के खास वैरायटी का लुत्फ उठा सकते हैं।

यूनिक समोसे के बारे में सब कुछ

नाम - कुमार समोसा वाला(Kumar Samosa Wala)

जगह- 29 ब्लॉक बी, मोती नगर, दिल्ली -110015

कीमत – दो लोगों के लिए औसत 100/- रूपए


दिल्ली में कुमार समोसे वाले की दुकान पर समोसे का यूनिक स्वाद और वैरायटी मिलेंगी। यदि आप दिल्ली है तो यहां जरूर जाएं, और समोसे की वैरायटी को जरूर चखें। आप जो भी स्टफिंग यानी भरावन के समोसे सोचोगे आपको यहां पर वो सब मिलेगें। आलू के अलावा समोसे की इतनी वैरायटी भी बन सकती है वो आपको यहां पर जाकर पता चलेगा। यहां नमकीन के साथ आपको मीठे समोसे के भी विकल्प मिलते है।


समोसे के मेन्यू देख रह जाएंगे हैरान

क्या आपने पास्ता समोसा, चॉकलेट समोसा, चाउमीन समोसा या मलाई पनीर समोसा खाया है? दिल्ली भर में कुछ स्थानों पर अलग-अलग भरावन वाले समोसे उपलब्ध हैं। लेकिन दिल्ली में कुमार समोसे वाली की बात अलग है। तो चलिए हम आपको इनके समोसे के मेन्यू के बारे में बताते है। आलू समोसा, ब्रेड पकौड़ा, मूंगदाल समोसा, तंदूरी आलू समोसा, चिल्ली समोसा, आलू चीज समोसा, चाउमीन वाइट सॉस समोसा, वेज सैंडविच, काठी रोल, रेड सॉस पास्ता, सोया चाप, मलाई चाप, तंदूरी चाप समोसा, चिल्ली पनीर समोसा, पिज्जा समोसा, पनीर अनियन, पनीर भुजिया समोसा, तंदूरी पनीर, मलाई पनीर, वेज कीमा पनीर, मिक्स वेज, शाही पनीर, गुजिया समोसा, चॉकलेट समोसा, और भी कई वैरयाटी आपको यहां मिल जाएगा।


यूनिक समोसे का यूनिक कीमत

कीमत की बात करें तो, इन खास वैरायटी के समोसे के लिए आपको आम समोसे का तीन गुना पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आम तौर पर सादा समोसा आपको 10 रूपए या 20 रूपए में मिल जाता है। लेकिन ये आपको कम से कम 35 रूपए से इसकी शुरुआत है। बाकी वैरायटी के अनुसार समोसे का दाम बढ़ जाता है।



Tags:    

Similar News