Diljit Dosanjh Show in Lucknow : दलजीत दोसांझ का शो आज लखनऊ में, ट्रैफिक का होगा डायर्ज़न, क्या लास्ट मोमेंट में टिकट बुक करवा सकते हैं आप?
Diljit Dosanjh Show in Lucknow : दलजीत दोसांझ 22 नवंबर,2024 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शो करने जा रहे हैं ऐसे में आइये जानते हैं क्या क्या डायवर्शन्स किये गए हैं।;
Diljit Dosanjh Show in Lucknow: दलजीत दोसांझ का कार्यक्रम शुक्रवार को इकाना स्टेडियम लखनऊ में है वहीं ट्रैफिक विभाग में पार्किंग प्लानिंग जारी किया है। जिसके तहत पास धारा गेट नंबर 1 या 2 से प्रवेश करेंगे। वहीँ स्टेडियम के आसपास गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना लगेगा। साथ ही साथ कार्यक्रम शुरू होने के 3 घंटे पहले प्रवेश मिलेगा आइये जानते हैं क्या लास्ट मोमेंट पर भी टिकट मिल पायेगा?
दलजीत दोसांझ आज लखनऊ में करेंगे परफॉर्म
मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ जिन्होंने बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में दी है कल यानि शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में परफॉर्म करने जा रहे हैं वही लखनऊ की ट्रैफिक विभाग ने इसके लिए पार्किंग प्लान भी जारी कर दिया है। जिससे लोगों को सुविधा न हो साथ ही साथ पास धारकों के लिए भी एक नोटिस जारी किया गया है कि वो गेट नंबर एक या दो से ही प्रवेश करेंगे इसके अलावा आपको स्टेडियम के आसपास गाड़ी पार्क करने पर जुर्माना लगेगा इसलिए ध्यान रहे की स्टेडियम के आसपास गाड़ी ना खड़ी करें। इसके अलावा कार्यक्रम के तीन घंटे पहले ही एंट्री हो जाएगी इसके बाद एंट्री होने में दिक्कत आ सकती है। आइये जानते हैं कि आखिर कितने में मिल रहीं हैं ये टिकट्स और क्या लास्ट मोमेंट में भी आपको टिकट मिल सकती है या नहीं।
डाइवर्ट होगा ट्रैफिक
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले गायक और अभिनेता दलजीत दोसांझ के प्रोग्राम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है इसको लेकर लखनऊ के ट्रैफिक विभाग ने बुधवार को ही एडवाइजरी और पार्किंग प्लान को जारी किया था इसके साथ ही साथ डीसीपी ट्रैफिक में भी ये कहा है कि जो पास धारक है वो दर्शक गेट नंबर 1 और 2 से स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे।
वहीं अगर आप अपनी गाड़ी को पार करने के लिए प्लासियो मॉल के सामने या स्टेडियम के आसपास गाड़ी पार्क करने की सोच रहे हैं तो आप जरा संभल जाइए क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो आपको देना पड़ सकता है जुर्माना। जी हां अगर आपने इसके आसपास भी गाड़ी पाक करी है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। वही कार्यक्रम के शुरू होने के 3 घंटे पहले ही आपको स्टेडियम में प्रवेश करना होगा बाहर निकलने पर दोबारा एंट्री आपको नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ कार्यक्रम के दिन टिकटों की बिक्री भी नहीं होगी साथी अगर आपके पास टिकट है तो आपको इसकी हार्ड कॉपी लेकर जाना होगा।
दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के चलते कुछ डायवर्सन भी किए गए हैं जिसमें सिटी बसों को डाइवर्ट कर दिया गया है कार्यक्रम के दौरान सिटी बसें शहीद पथ हुसडिया चौराहा और सुशांत गौर सिटी के बीच नहीं खड़ी हो सकेंगीं ऐसे में कार्यक्रम के दौरान सिटी बसों को शहीद पथ हुसड़िया चौराहा और सुशांत गोल सिटी के बीच रुकने की मनाही होगी।