Diwali Tourist Places: दिवाली में जगमगा उठते हैं ये शहर, खूबसूरती देख कर हो जाएंगे दीवाने

Diwali 2022 Celebrate Tourist Places: अगर आप इस बार फेस्टिवल में कहीं और दिवाली सेलिब्रेट करने चाहते हैं तो आइए आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां दिवाली मनाने का नया अनुभव ले सकते हैं।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-10-11 14:51 IST

Diwali 2022 Celebrate Tourist Places: भारत में हिंदूओं का सबसे बड़ा और खास त्योहार दिवाली है। इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर तरह जगमग-जगमग रोशनी और हंसते हुए चेहरे बहुत सुंदर लगते हैं। लोग शाम के समय अपने घरों के बाहर दीए जलाते हैं। चारों तरफ पटाखों की धूम मची रहती है। बाजारें सजी रहती हैं, गली-मोहल्ले गुलजार रहते हैं। रोशनी के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे की जिंदगी में रोशनी हमेशा बने रहने की शुभकामनाएं देते हैं। तो अगर आप इस बार फेस्टिवल में कहीं और दिवाली सेलिब्रेट करने चाहते हैं तो आइए आपको भारत की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां दिवाली मनाने का नया अनुभव ले सकते हैं।

दिवाली में इन शहरों की चमक देखने वाली 

अयोध्या में दिवाली

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली के त्योहार की जगमगाहट देखने वाली होती है। इस शहर को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान राम लंकापति रावण को हराकर दिवाली के दिन ही अयोध्या वापस आए थे। तब से ही भगवान राम द्वारा विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में हर साल पूरी नगरी को दीपों से सजाया जाता है। वाकई में दीवाली पर अयोध्या की खूबसूरती देखने वाली होती है।

फोटो- सोशल मीडिया

अमृतसर में दिवाली

अमृतसर में दिवाली का त्योहार इतना ज्यादा लुभावना लगता है कि मानो जाने का ही दिल नहीं करता। यहां पूरा शहर दिवानी के दिन दीयों से नहाया हुआ प्रतीत होता है। लाइटों की सजावट से दिवाली में गुरूद्वारे की चमक में चार चांद लग जाते हैं। यहां पर रोशनी की परछाई से सजा हुआ अमृत सरोवर किसी सपने की दुनिया से कम नहीं लगता है। 

वाराणसी में दिवाली

उत्तर प्रदेश के वाराणसी यानी काशी में दिवाली के त्योहार की धूम घाटों तक दिखाई देती है। दिवाली के दिन यहां पर घाटों को नई दुल्हन सा सजाया जाता है। चारों तरफ दीयों की जगमगाहट से वाराणसी चमक उठता है। दिवाली की शाम गंगा आरती का भव्य नजारा होता है।

उदयपुर में दिवाली 

जयपुर के उदयपुर में दिवाली पर बहुत सुंदर दिखाई देते हैं यहां की झीलें और महल। दिवाली में महलों के झरखे जब दीयों से सज जाता है, तो मानो जान पड़ता है आसमान से रोशनी चली आ रही हो। वाकई में बहुत सुंदर नजारा लगता है।

मदुरै में दिवाली

मदुरै में दिवाली एक दिन पहले मनाई जाती है। यानी नरक चतुर्दशी के दिन दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। घरों में, मंदिरों में लाइटों की जगमगाहट वाकई में शहर की सुंदरता को बढ़ा देती है। इस दिन बच्चों को अदरक के तेल से नहलाया जाता है और मां लक्ष्मी की पूजा बहुत धूमधाम से की जाती है।

पुडुचेरी में दिवाली

हरी-भरी वादियों से घिरा पुडुचेरी वैसे ही खुबसूरती की मिसाल है। ऐसे में दिवाली पर पुडुचेरी की चमक देखने वाली होती है। दिवाली का त्योहार यहां पर एक हफ्ते यानी 7 दिन तक मनाया जाता है। इसलिए पूरे शहर में एक हफ्ते तक जगमगाहट बनी रहती है।

Tags:    

Similar News