Duniya Ki Sabse Badi Building: यहाँ बनने जा रही दुनिया की सबसे ऊँची इमारत, इस मामले में बुर्ज खलीफा को भी छोड़ा पीछे

Duniya Ki Sabse Badi Building: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी इमारत का निर्माण हो रहा है जो बुर्ज खलीफा को भी पीछे छोड़ देगी आइये जानते हैं इसकी खासियत और कहाँ बन रही है ये।;

Update:2024-10-30 22:34 IST

Duniya Ki Sabse Badi Building (Image Credit-Social Media)

Duniya Ki Sabse Badi Building: दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में जहाँ दुबई के बुर्ज खलीफा का नाम सबसे पहले लिया जाता है वहीँ अब इससे भी महंगी एक इमारत बनने जा रही है। वहीँ इसके बनने से दुबई की बुर्ज खलीफा पीछे रह जाएगी। आइये जानते हैं कि आखिर कहाँ बनने जा रही है ये इमारत, कितनी ऊंचीं होगी इसकी लम्बाई और किनती कीमत में बनकर हो जाएगी ये तैयार।

यहाँ बनने जा रही दुनिया की सबसे ऊँची इमारत

आपको बता दें कि सऊदी अरब ने अपनी राजधानी रिजाद में एक ऐसी इमारत बनाने की शुरुआत की है जो इस दुनिया की सबसे ऊँची इमारत कहलाएगी। साथ ही आपको बता दें कि इसका नाम 'मुकाब' है। ये इमारत फिलहाल बननी शुरू भी हो चुकी है और एक बार जब ये इमारत बनकर तैयार हो जाएगी तो ये दुनिया की सबसे बड़ी इमारत भी कहलाएगी। आइये जानते हैं इसकी और क्या- क्या खासियत होगी।

आपको बता दें कि ये इमारत 400 मीटर ऊंचीं होगी और इसे लगभग 50 अरब डॉलर में बनाया गया है। जो 4. 20 लाख करोड़ रूपए हुआ। आपको बता दें कि ये इमारत इस लागत में बनकर तैयार होगी। वहीँ आपको बता दें कि दुबई की बुर्ज खलीफा लगभग 12500 करोड़ रूपए की लागत में तैयार हुई थी। वहीँ इसकी ऊंचाई की बात करें तो ये 828 मीटर है।

वहीँ मुकाब जब बनकर तैयार होगी तो ये 1300 फ़ीट ऊँची और 1200 फ़ीट चौड़ी होगी। जिसमे 20 एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी समा सकती है। 2 मिलियन वर्ग फ़ीट फ्लोर स्पेस वाली इमारत में कमर्शियल और हाउसिंग दोनों यूनिट्स का स्पेस होगा। इसमें फाइन डायनिंग, रिटेल स्पेस, ऑफिस और रेस्टोरेंट भी होंगें। यहाँ आपको 9000 होटल में कमरे 104,000 रेसिडेंशियल यूनिट्स भी हैं। इसके अलावा ये इमारत आपको क्यूब शेप में 400 मीटर X 400 मीटर होगी।  

Tags:    

Similar News