ETA Rules: इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइजेशन का नियम अब इन देशों के नागरिकों के लिए भी हुआ जरूरी, यात्रा से पहले चुकाना होगा प्रवेश शुल्क
ETA Rules: इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन को लेकर नया नियम अब यूरोपीय संघ के नागरिकों के लिए भी लागू होने जा रहा है। आगामी 2 अप्रैल, 2025 से इस देश के यात्रियों को ईटीए की आवश्यकता पड़ेगी।;
Electronic Travel Authorization (ETA) Rules: ईटीए यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइजेशन (Electronic Travel Authorization), विदेश जाने के लिए ज़रूरी डिजिटल परमिट (Digital Permit) है। यह यात्री के पासपोर्ट से जुड़ा होता है। ईटीए को पहली बार 2024 में खाड़ी सहयोग परिषद के नागरिकों के लिए पेश किया गया था। अब इसे अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुल 48 गैर-यूरोपीय संघ देशों के यात्रियों के लिए भी लागू किए जाने की तैयारी है। इसके अतिरिक्त ईटीए की कुछ अन्य श्रेणियां हैं, जिनमें स्टूडेंट्स भी शामिल हैं।
इस तारीख से होंगे यूरोपीय संघ के नागरिकों के लिए ईटीए के नियम लागू
ईटीए यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन को लेकर नया नियम अब यूरोपीय संघ के नागरिकों के लिए भी लागू होने जा रहा है। मिली जानकारी के आधार पर आगामी 2 अप्रैल, 2025 से इस देश के यात्रियों को ईटीए की आवश्यकता पड़ेगी। इस नए नियम के तहत यूरोपीय संघ देशों से आने वाले ब्रिटेन के निवासियों के लिए बिना ईटीए के भी एंट्री मान्य होगी। हीथ्रो जैसे यूके हवाई अड्डों से गुजरने वाले यात्रियों को भी ईटीए की आवश्यकता होती है।
इस तरह करें ईटीए यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन के लिए आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन प्राप्त करने के लिए यूके सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिसमें भारतीय नागरिक को लगभग 1,050 रुपये का चार्ज देना जरूरी होगा। आवेदन के दौरान आपको अपनी लेटेस्ट फोटो को खुद स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस वेबसाइट पर यात्रा योजनाओं से जुड़े पूछे गए सवालों का साफ सुथरा जवाब भरना होगा।
इतनी होगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन वैधता की समय सीमा
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन वैधता की समय सीमा की बात करें तो ये सिर्फ दो साल के लिए ही वैध होता है। जिसे प्राप्त करने के बाद आप इस देश में कई बार प्रवेश कर सकते हैं। यह डिजिटल डॉक्युमेंट पासपोर्ट (Digital Document Passport) से लिंक्ड होता है।
नए पासपोर्ट पर बनवाना होगा नया इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन
बच्चों और नवजात शिशुओं समेत सभी यात्रियों के लिए अब खुद का ईटीए होना जरूरी होगा। अगर आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहें हैं या अपनी आगामी यूके की यात्रा के लिए आपको दो सालों के लिए नया पासपोर्ट दिया गया है, तो आपको इसके लिए नए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन के लिए आवेदन करना होगा।
इस प्रक्रिया में लगता है इतना समय
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइज़ेशन प्राप्त करने के लिए यूके सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा होने में आमतौर पर 20 मिनट लगते हैं। जिसके उपरांत लगभग 3 दिनों के भीतर ही यदि आपके द्वारा भरी गईं सारी जानकारी सही पाई गईं तो आपका डिजिटल ईटीए आपकी मेल में मिल जाता है। इस दौरान यदि ईटीए को बिना प्राप्त किए ही आपका यूके जाना आवश्यक हो जाता है, तो इसके बिना भी आप यात्रा कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ फॉर्मेलिटी करना जरूरी होगी। जिसके तहत आपको यात्रा से पहले आवेदन करना होगा।
इसके अतिरिक्त आपको ईटीए हासिल करने के बाद भी पासपोर्ट नियंत्रण से गुजरना होगा। इसके अलावा, सीमा बल के अधिकारियों के पास इस बात का अंतिम अधिकार होता है कि आप देश में प्रवेश कर सकते हैं या नहीं।ध्यान रखें कि ईटीए प्राप्त करना यूके में प्रवेश की गारंटी नहीं देता है।