Free Shelter Home In Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान कहां ठहरें, सता रही टेंशन? इन जगहों पर होगी मिलेगी फ्री व्यवस्था
Free Shelter Home In Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान के लिए दूर दूर से भक्त आते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा चिंता रूकने के लिए अच्छी और सुरक्षित जगह की तलाश करने की होती है। तो चलिए जानते हैं कि आप महाकुंभ के दौरान कहां रूक सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री।;
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर्व को आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान (Ganga Snan) करने के लिए तैयार हैं। यदि आप भी कुंभ यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कुंभ मेले (Maha Kumbh Mela) के दौरान यहां सबसे अधिक चुनौती यहां ठहरने की होती है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में होटल और गेस्ट हाउस (Hotel And Guest House In Prayagraj) सभी के रेट में इतनी तेजी आ जाती है कि सभी के लिए इतना खर्च करना संभव नहीं हो पाता।
इस दिक्कत से बचने के लिए कुंभ स्नान के दौरान लोग कम बजट वाला विकल्प तलाशते हैं। ऐसे में फ्री स्टे होम खोजने लगते हैं। हालांकि प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी, धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, सरकारी कैंप और धार्मिक संगठनों द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गई है। अलग-अलग बजट के हिसाब से कई विकल्प उपलब्ध हैं।
वहीं, महाकुंभ देश का एक ऐसा मेला है, जिसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंचती हैं। यहां अधिकतर महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ आती हैं। वहीं कई भक्त महिलाएं अकेले ही पहुंच जाती हैं। ऐसे में बताते हैं कि कैसे महिलाएं और पुरुष बिना एक पैसा खर्च किए मुफ्त में ही कुंभ स्नान (Kumbh Snan) का आनंद उठा सकते हैं। आइए जानते हैं प्रयागराज में मौजूद महिलाओं और पुरुषों के लिए उपलब्ध मुफ्त ठहरने की व्यवस्था (Mahakumbh Mein Prayagraj Me Kaha Ruke) के बारे में-
महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित हैं पिंक शेल्टर होम (Pink Shelter Home For Women In Prayagraj)
महाकुंभ में स्नान के लिए दूर दूर से आई महिलाओं के ठहरने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रयागराज में कई जगह पिंक शेल्टर होम का प्रबंध किया गया है, जहां महिलाएं बिना कोई चार्ज दिए आराम से रह सकती है। सिर्फ महिलाओं के लिए ही इन शेल्टर होम की निर्माण किया गया है। यहां ठहरने वाली महिलाओं को सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस शेल्टर होम में महिलाओं की सुविधा के लिए एक सिंगल बेड के साथ ठंड में कंबल की सुविधा मिलती है। जहां महिलाएं भयमुक्त होकर आराम से ठहर सकती हैं।
पुरुषों के ठहरने के लिए बेस्ट हैं रैन बसेरे (Rain Basera In Prayagraj For Men)
प्रयागराज स्थल पर पुरुषों के लिए भी मुफ्त ठहरने की सुविधा के साथ साफ सफाई आदि के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं और आपका वहां ठहरने का बजट ज्यादा नहीं है तो आपके लिए यहां मौजूद रैन बसेरा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। लोगों की सुविधा के लिए संगम स्थल के निकटतम स्थानों पर कई रैन बसेरे का प्रबंध किया गया है। जहां सोने के लिए एक बेड और कंबल मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
रैन बसेरा स्थानीय प्रशासन या राज्य की तरफ से श्रद्धालुओं के रुकने के लिए व्यवस्था की जाती है। रैन बसेरा के तहत टेंट का निर्माण किया जाता है, जिसके अंदर एक साथ कई श्रद्धालु मुफ्त में ठहर सकते हैं और इस सुविधा के साथ आप महाकुंभ (Mahakumbh) का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।