Indore Famous Street Food: इंदौर में खाएं बुंदेलखंड की प्रसिद्ध चाट, मिलेगा गजब का जायका
Indore Famous Street Food : खाने पीने के शौकीन अक्सर ऐसी जगह हो को ढूंढते रहते हैं जहां पर उन्हें बेहतरीन स्वाद का आनंद रहने के लिए मिल सके। चलिए आज इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां बुंदेलखंड की चाट का आनंद मिलेगा।;
Indore Famous Street Food : इंदौर को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में पहचाना जाता है और यह एक ऐसी जगह है जो अपनी स्वच्छता के लिए भी पहचानी जाती है। अब तो आईटी के क्षेत्र में भी इंदौर दिन पर दिन आगे बढ़ता जा रहा है और धीरे-धीरे यहां पर कई सारी इंडस्ट्रीज शुरू हो रही है जो लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ने की कोशिश में जुटा हुआ इंदौर सबसे ज्यादा अपने खाने-पीने के लिए पहचाना जाता है। यहां पर आपको हर जगह पर एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स खाने के लिए मिलेंगे जिनका स्वाद इतना निराला होता है कि आप उनके दीवाने हो जाएंगे। बात चाहे 56 के विजय चाट के पेटिस की करी जाए या फिर जोशी के दही बड़े की, यह सारी चीज इतनी स्वादिष्ट है कि इनका स्वाद एक बार जुबान पर लगने के बाद आपने कभी भी नहीं भूल पाएंगे। अगर आप इंदौर में हैं और आपको यहां पर बुंदेलखंड का स्वाद रखना है तो इसके लिए आपको बुंदेलखंड के इलाके में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि यह स्वाद भी आपको इंदौर में ही खाने के लिए मिल जाएगा। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जो आपको स्वादिष्ट बुंदेलखंडी चाट की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी।
प्रसिद्ध बुंदेलखंड की चाट
अगर आप बुंदेलखंड के इस बात का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए इंदौर में बहुत ही शानदार जगह मौजूद है। यहां पर आपको पत्ते पर स्वादिष्ट चाट बनाकर दिया जाता है जिसका स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसके लिए आपको गोस्वामी चार्ट पर जाना होगा और यहां आप बेहतरीन स्वाद का आनंद बुंदेलखंड स्टाइल में ले सकते हैं।
मिलते हैं ये आइटम
जब आप गोस्वामी चाट भंडार पर पहुंचेंगे तो आपको यहां खाने की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलेगी। आप यहां जाएंगे तो आपके यहां पर खस्ता चाट, क्रिस्पी और तीखी पानीपुरी, रायता सोमोसा, छोले टिकिया जैसे आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे। जरा ठहरिए आपके यहां पर सिर्फ नमकीन ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट मीठा भी खाने के लिए मिल जाएगा। अगर आप मीठा खाने की शौकीन है तो यहां पर आपको शुद्ध देसी घी से तैयार की गई जलेबियां भी मिल जाएंगी जिनका स्वाद बहुत ही निराला है।
चल रहा है शानदार ऑफर
इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपके स्वाद तो बहुत अच्छा मिलेगा ही लेकिन यहां पर एक शानदार सा ऑफर भी चलाया जा रहा है। ऑफर के तहत यहां शुरुआत में आने वाली पांच लड़कियों को फ्री में चाट खिलाया जाता है, जिनकी उम्र 12 साल से कम है। इसके अलावा जो बच्चा यहां पर बिना देख हनुमान चालीसा सुनाता है उसे भी मुफ्त में चाट दिया जाता है। इसी के साथ दिव्यांग बच्चों को भी यहां फ्री में चाट मिलती है। अगर आप भी इस शानदार जगह के बेहतरीन इस बात का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इंदौर की स्कीम नंबर 54 में मौजूद गोस्वामी चाट भंडार जाना होगा। यहां पर आपको बुंदेलखंड की प्रसिद्ध हांडी चौपाटी का स्वाद लेने के लिए मिलेगा। यह शानदार जगह राजश्री अपोलो हॉस्पिटल के थोड़ा आगे मौजूद है।