Hardoi Famous Food: हरदोई में लें स्वादिष्ट भुने हुए आलू का आनंद, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

Hardoi Famous Roasted Potatoes : हरदोई एक ऐसा स्थान है जो अपनी पुरानी कथाओं की और स्थान के लिए काफी फेमस है। लेकिन यहां के भूने हुए आलू का स्वाद भी निराला है।;

Update:2024-08-12 16:45 IST

Hardoi Famous Roasted Potatoes (Photos - Social Media) 

Hardoi Famous Roasted Potatoes : उत्तर प्रदेश भारत का एक प्रसिद्ध राज्य है जो अपनी संस्कृति और परंपरा की वजह से दुनिया भर में पहचाना जाता है। यहां का हरदोई जिला अपनी पुरानी कथाओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हरदोई भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शहर है। यह हरदोई जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। हरदोई नाम पडा है हरि-द्रोही से - अर्थात जो भगवान से द्रोह करता हो। कहते हैं कि हिर्ण्याकश्यप ने अपने नगर का नाम हरि-द्रोही रखवा दिया था। उसके पुत्र ने विदोह किया। पुत्र को दण्ड देने के लिये बहिन होलिका अपने भतीजे को ले कर अग्नि में प्रवेश कर गयी। अपवाद घटा। प्रह्लाद का बाल भी बाँका ना हुआ और होलिका जल मरी। कहा जाता है कि जिस कुण्ड में होलिका जली थी, वो आज भी श्रवणदेवी नामक स्थल पर हरदोई में स्थित है।

सदियों पहले इस शहर में कहानी अनोखी चीज हुई है जो आप आज भी देख सकते हैं। अगर आप खाने पीने की शौकीन है तो आपको हरदोई में मिलने वाले भुने हुए आलू जरूर खाने चाहिए। यहां पर जो स्वाद मिलता है वह कहीं और मिल पाना लगभग नामुमकिन है।

कहां मिलेंगे हरदोई में भुने हुए आलू (Where To Find Roasted Potatoes in Hardoi )

हरदोई के रेलवे गंज चौराहा पर राजकुमार का भुने हुए आलू और मूंगफली का ठेला मौजूद है जिसका स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। भुने हुए आलू और मूंगफली खाने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। पिछले कहानी दर्शकों से यहां पर यह ठेला लगाता है। आलू के साथ यहां स्पेशल चटनी भी मिलती है जो बहुत स्वादिष्ट होती है।

Hardoi Famous Roasted Potatoes 


लगती है भीड़ (Looks Crowded)

भुने हुए आलू खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग दो-दो से यहां पर पहुंचते हैं। यहां आए हुए लोग बड़े चाव से इन चीजों को खाते हुए दिखाई देते हैं। बरसात और ठंड के मौसम में भुने हुए आलू और मूंगफली खाने का मजा ही कुछ अलग होता है। अगर आप कभी उत्तर प्रदेश जाते हैं और आपका जाना हरदोई जिले में होता है तो आपके यहां भुनी मूंगफली और आलू जरूर खाने चाहिए।

Hardoi Famous Roasted Potatoes 


यातायात (Transportation)

हरदोई तक पहुंचने के लिए रेल और सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। लखनऊ से हरदोई तक पहुंचने में करीब ढेड़ घंटा लगता है। हरदोई पुराने अवध -रुहेलखण्ड रेलवे के लखनऊ लाइन पर स्थित है ,वर्तमान समय में इसे उत्तर रेलवे के रूप में जाना जाता है उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल द्वारा इसका संचालन किया जाता है जम्मू-हावड़ा, अमृतसर -हावड़ा ,उत्तर बिहार अर्थात छ्परा हाजीपुर मुज्जफ़रपुर से होकर जाने वाली मेल एक्स्प्रेस सवारी गाड़ियाँ यहाँ रुककर जाती हैं l .सड़्क मार्ग से आसपास के सभी जिलों से सीधा जुड़ा है प्रायःसभी कस्बे सड़्कों से जुड़े हैंही साथ ही गावों में भी आवागमन के लिए सड़के हैं l  

Tags:    

Similar News