Bir Billing: बीर बिलिंग में लें मनाली और शिमला जैसी खुबसूरती का आनंद, इन जगहों का करें दीदार
Bir Billing : यहां आपका ज्यादा खर्च नहीं होगा क्योंकि यहां सब चीज बजट फ्रेंडली है। इस जगह एक्सप्लोर करने के बाद आप शिमला और मनाली जैसी जगह भी भूल जाएंगे।
Bir Billing : सर्दी हो या गर्मी हर सीजन में सभी लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। सभी को घूमने का बहुत शौक भी होता है। ऐसे में यदि आपसे कोई पूछे कि आप कहां घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत बहुत सारी ऐसी जगहों के नाम होठों पर आते हैं लेकिन आज हम आपको आपके ही आसपास की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कम खर्च में भी अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। क्योंकि अब क्रिसमस और नया साल आने वाला है। तो स्कूल में बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है और परिवार के साथ यह सीजन घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है। तो सभी लोग घूमने का प्लान भी बनाते हैं। दरअसल, जब न्यू ईयर और क्रिसमस पर घूमने का प्लान बनता है तो हमारे पास बजट भी बहुत कम होता है। इसलिए आज हम आपको तीन ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट ट्रिप में फिट हो जाएगा। इस सीजन में बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ता है लेकिन आप कम बजट में अच्छी और पीसफुल जगह घूमना चाहते हैं, तो आप बीर बिलिंग जा सकते हैं। यहां आपको घूमने के लिए और बहुत सारी चीज एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा आईए जानते हैं।
इसकी खासियत
यहां आप रहने के लिए सबसे पहले आप रेंट पर रूम ले लें जो कि आप नेट से भी बुक करा सकते हैं। यह बजटफ्रेंडली होती है।
इसके बाद शहर घूमने के लिए दिन के हिसाब से स्कूटी बुक कर लें, जो कि 350 से 400 तक में उपलब्ध होती है, जिससे आप सभी जगह को नाप सकते हैं।
सुबह का नाश्ता जून 16 में ही किजिए जो कि यहां की फेमस रेंस्ट्रा हैं।
शाम का सनसेट पैराग्लाइडिंग साइट पर ही देखिएगा जो की बहुत ही खूबसूरत नजारा होता है यह पर्यटकों का मन मोह लेगी।
यहां से पैराग्लाइडिंग किए बिना वापस मत लौटेगा या एक अद्भुत अनुभव होता है।
इसके अलावा, ओल्ड स्कूल कैफे, सिल्वर लाइनिंग कैफे और नॉर्थन कैफे को जरूर एक्सप्लोरर करें।
कहां कहां घूमे
घूमने के लिए यहां पर बहुत सारी मॉनेस्ट्रीज है जैसे कि चोकलिन, मछयाल लेक, वाटरफॉल, आदि। यहां आपका ज्यादा खर्च नहीं होगा क्योंकि यहां सब चीज बजट फ्रेंडली है। यहां आप अपने कन्वेंस से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, पब्लिक सर्विस भी अवेलेबल है जैसे कि बस, प्राइवेट कार, आदि। इस जगह एक्सप्लोर करने के बाद आप शिमला और मनाली जैसी जगह भी भूल जाएंगे।