Shiva Temple in Lucknow: लखनऊ में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर, यहां भक्तों का होता है कल्याण
Famous Shiva Temple in Lucknow: आइए सच्चे मन से भक्ति-भाव से भगवान शिव के पौराणिक मंदिरों के बारे बताते हैं जो राजधानी लखनऊ में स्थित है।;
Famous Shiva Temple in Lucknow: भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। बाबा भोले अपने भक्तों से जल्द ही खुश हो जाते हैं। सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने से सुख-शांति और लड़कियों को अच्छा वर मिलता है। वहीं सावन के महीने में भगवान शिव को भजने वाले का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है। अपने सच्चे भक्तों का बाबा भोले को हमेशा ख्याल रहता है। ऐसे में आइए सच्चे मन से भक्ति-भाव से भगवान शिव के पौराणिक मंदिरों के बारे बताते हैं जो राजधानी लखनऊ में स्थित है। लखनऊ में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने का विशेष महत्व है।
ये हैं लखनऊ के प्रसिद्ध शिव मंदिर (Famous Shiva Temples of Lucknow)
श्री 'कोनेश्वर महादेव' (Shri 'Koneshwar Mahadev')
राजधानी लखनऊ में भगवान शिव का श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर है। सदियों पुराने इस मंदिर में भगवान शिव का शिवलिंग जमीन के नीचे भी उतना ही है जितना ऊपर की ओर है। कोनेश्वर महादेव का ये एक खंडित शिवलिंग है।
पता: VW94+JV5, खुन खुन जी रोड, चौक, स्टेट हाईवे 25, चौपतियां, मच्छी भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003
Address: VW94+JV5, Khun Khun Ji Road, Chowk, State Highway 25, Chaupatiyan, Machchhi Bhavan, Lucknow, Uttar Pradesh 226003
श्री बुद्धेश्वर महादेव (Shree Buddheshwar Mahadev Temple)
लखनऊ में श्री बुद्धेश्वर महादेव का मंदिर मोहान मार्ग पर स्थित है। यहां पर हर साल सावन के महीने में बुधवार को मेला लगता है। इस मंदिर की बुधवार को लेकर काफी मान्यता है। बताया जाता है कि बुधवार के ही दिन माता सीता में भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना यहां पर की थी। जिसके बाद से इस मंदिर को बुद्धेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है।
पता: मोहन रोड, मानस विहार, आलमनगर, राजाजीपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226017
Address: Mohan Rd, Manas Vihar, Alamnagar, Rajajipuram, Lucknow, Uttar Pradesh 226017
बड़ा शिवाला (Bada Shivala)
राजधानी लखनऊ के रानी कटरा में भगवान शिव का बड़ा शिवाला करके बहुत प्रसिद्ध मंदिर है। भगवान शिव के इस मंदिर में सहस्त्र लिंग प्रतिमा पूरे भारत में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। यहां पर संकटा देवी माता का मंदिर है।
पता: वीवी4पी+7एचएम, बीबीगंज रोड, सादातगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003
Address: VV4P+7HM, Bibiganj Rd, Saadatganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226003
मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar Temple)
लखनऊ में गोमती नदी के तट पर बाई तरह पुल से नीचे उतरते ही बाबा भोले का प्रसिद्ध मंदिर है। मनकामेश्वर महादेव में सावन के हर सोमवार को और शिवरात्रि के दिन भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगती है। बताया जाता है कि इस मंदिर के शिखर पर 33 स्वर्ण कलश स्थापित किए गए हैं।
मनकामेश्वर मंदिर की स्थापना को लेकर ऐसी कहावत है कि पुराने समय में राजा हिरण्यधनु ने जब अपने शत्रुओं से जीत हासिल कर ली तो उस सफलता के उपलक्ष्य में उन्होंने 'मनकामेश्वर मंदिर' की स्थापना की थी।
पता: एल1/118, सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, केशव नगर, फजुल्लागंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226024
Address: L1/118, Sitapur Rd, Priyadarshini Colony, Keshav Nagar, Fazullaganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024
देवरानी-जेठानी शिवाला (Devrani-Jethani Shivala)
देवरानी-जेठानी शिवाला शिव जी का मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण एक ही राजघराने के दो बहुओं ने कराया था। जिसके बाद से इसे देवरानी-जेठानी मंदिर कहा जाता है।
पता: मोहान रोड के बाएं और सरोसा-भरोसा नाम के मशहूर गांव में है
Address: On the left of Mohan Road and in the famous village named Sarosa-Bharosa
सिद्धनाथ जी का शिवाला (Sidhnath Mandir Gali)
राजधानी के सिद्धनाथ मंदिर को लेकर काफी मान्यताएं हैं। भगवान शिव के इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर मनोकामना को पूर्ण करने वाला मंदिर है। यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव के पूजा-अर्चना करता है और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।
पता: नादान महल रोड, अहियागंज मार्केट, याहियागंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003
Address: Nadan Mahal Rd, Ahiyaganj Market, Yahiyaganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226003
श्री कल्याणगिरि मंदिर (Sri Kalyangiri Temple)
लखनऊ में कल्यागिरि इलाके में श्री कल्याणगिरी मंदिर बहुत फेमस है। इस इलाके में शिवालय और जिनालय बने हुए हैं। जहां पर सड़क के बाईं तरफ ऊंचे ठीकरे पर बने शिव मंदिर कल्याण गिरि के मंदिर कहे जाते हैं।
पता: स्टेट हाईवे 25, टंडन मार्ग, ठाकुरगंज, करीम गंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003
Address: State Highway 25, Tondan Marg, Thakurganj, Karim Ganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226003
महाराजा बालकृष्ण का शिवाला (Shivala of Maharaja Balakrishna)
राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह के शासनकाल में उनके दीवान राजा बालकृष्ण थे। उन्होंने महाराजगंज में एक पुल और अत्यंत सुंदर शिवमंदिर बनवाया था। इस मंदिर की विशेषता है कि इस शिवालय के शिखर पर पीतल के सिंह यानी शेर और मरकट बने हुए हैं।
सोनी शाह का शिवाला (Soni Shah Shivala)
लखनऊ के तकरोही से आगे अमराई गांव में सोनी शाह का शिवाला बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर है। इस मंदिर में 50 फुट ऊंचा शिवाला है।