Firozabad Famous Thandai: सिर्फ 60 रुपए में लें फिरोजाबाद के केसर बादाम ठंडाई का आनंद
Firozabaad Famous Thandai :दुकानदार भी लोगों की डिमांड पर शुद्ध दूध से अलग-अलग तरह की ठंडाई बनाकर देते है. फिरोजाबाद में श्रीदाऊजी की ठंडाई का कोई जबाब नहीं है.
Firozabaad Famous Thandai : गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा मजा ठंडाई पीने में आता है। जहां पर ठंडाई मिलती है वहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। जिन दुकानों पर ठंडाई मिलती है वहां पर ग्राहकों के बोलने पर दुकानदार भी अलग-अलग तरह की ठंडाई परोसते हैं। आज हम आपको फिरोजाबाद की श्री दाऊजी ठंडाई के बारे में बताते हैं जो बहुत ही फेमस है। श्री दाऊजी ठंडाई बहुत प्रसिद्ध है। इसे एकदम शुद्ध तरीके से तैयार किया जाता है। गर्मियों के सीजन में इसकी खूब बिक्री होती है। यहां से ठंडाई का सामान खरीदने के बाद लोग खुद अपने घरों में भी ठंडाई बनाते हैं। फिरोज़ाबाद में केसर बादाम ठंडाई बहुत मशहूर है. यह ठंडाई 100 साल पुरानी दुकान पर बनाई जाती है. यह ठंडाई इतनी शुद्ध तरीके से बनाई जाती है कि इसे पीते ही लोग खुश हो जाते हैं. यह ठंडाई फिरोज़ाबाद, आगरा, मथुरा, और लखनऊ तक मशहूर है. होली और शिवरात्रि पर लोग यहां खास तौर पर ठंडाई पीने आते हैं
फेमस है केसर बादाम ठंडाई (Firozabaad Famous Thandai)
श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार पर मिलने वाली केसर बादाम की ठंडाई बहुत ही प्रसिद्ध है। इस ठंडाई को बनाने के लिए बादाम को पीसकर दूध में डाला जाता है। इसके बाद इसमें केसर मिलाया जाता है। इस दुकान पर स्पेशल दूध की बोतल भी मिलती है जो सिर्फ ठंडाई बनाने के लिए तैयार किया जाता है। केसर बादाम ठंडाई को ठंडे दूध और बर्फ के साथ मिलाकर पिया जाता है. यह मिठास और ठंडक का सही संतुलन देता है. केसर बादाम ठंडाई को 100 मिली, 200 मिली, और 300 मिली की बोतलों में बेचा जाता है. गर्मियों में इस ठंडाई को पीने के लिए फिरोज़ाबाद, शिकोहाबाद, टुंडला, और जसराना तक के लोग आते हैं
कितनी है कीमत (Price)
इस दुकान पर 100 मिली, 200मिली और 300 मिली की ठंडाई की बोतल मिलती है। इसे केसर बादाम ठंडाई के नाम से पहचाना जाता है। शिकोहाबाद,टुंडला और जसराना तक के लोग इस ठंडाई का स्वाद लेने के लिए फिरोजाबाद पहुंचते हैं।
पता - श्री दाऊजी मिष्ठान भंडार फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन रोड