Gorakhpur Famous Food: गोरखपुर में यहाँ आपको मिलेगें बॉयल्ड एग्स की इतनी वैरायटी, पिता चला रहे दुकान दोनों बेटे हैं इंजीनियर

Gorakhpur Famous Boiled Egg: गोरखपुर में एक ऐसी दूकान है जहाँ आपको कई तरह के बॉइल्ड एग्स मिल जायेंगें जिसके खाकर आप बार-बार यहाँ आयेंगें।

Written By :  Shweta Srivastava
Update:2024-10-24 08:00 IST

Gorakhpur Famous Boiled Egg (Image Credit-Social Media)

Gorakhpur Famous Boiled Egg: अगर आप भी कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने की सोच रहे हैं तो अंडे से बेहतर क्या हो सकता है वो भी इस मौसम में अंडे सेहत के लिए काफी अच्छे रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको गोरखपुर की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आपको उबले हुए अंडे मिलेगें वो भी अलग अलग वैरायटी में। आइये जानते हैं कहाँ है ये दुकान और क्यों दोनों बेटों के इंजीनियर होते हुए ये बुज़ुर्ग चला रहे अण्डों की ये दुकान।

गोरखपुर में यहाँ आपको मिलेगें बॉयल्ड एग्स की कई वैरायटी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में आपको एक ऐसी दुकान मिलेगी जहाँ एक बुज़ुर्ग अण्डों की दुकान चलाते हैं वहीँ ये इसकी ढेरों वैरायटी भी देते हैं। जो आपको काफी पसंद भी आएगी। यहाँ आपको हाफ बॉईल,फुल बॉईल और क्वाटर बॉईल एग मिलता है जिसकी खासियत ये है कि आप इसको खा भी सकते हैं और पी भी सकते हैं।

यहाँ पर आपको भारी भीड़ नज़र आएगी लोग कतारों में लगकर खड़े रहते हैं और अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं। यहाँ पर आपको अंडे खाने को भी मिलते हैं और पीने को भी। वहीँ ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होता है। वहीँ आपको बता दें कि इनकी ये दुकान दोपहर 3 बजे खुल जाती है और रात को 7 से 8 बजे तक खुली रहती है।

ये आपको आर्यनगर चौराहा गोरखपुर में सुरेश भैया की अंडे की दुकान नाम से ये शॉप मिल जाएगी। सुरेश जी ये दुकान लगभग 45 साल से चला रहे हैं और जितनी देर ये दुकान चलती है उतनी देर इनके हाथ रुकते नहीं है। क्योंकि लोगों का लगातार आना जाना चलता हो रहता है।

Full View

सुरेश जो की उम्र 70 साल है और वो अपने बेटों पर आश्रित होने के बजाये खुद कमाने पर विश्वास रखते हैं। उनका कहना है कि उनकी उम्र भले ही काफी ज़्यादा है लेकिन वो अपने बेटों से पैसे नहीं मांगते और खुद कमा कर खाते हैं। वो बेहद खुद्दार है और इस उम्र में भी अपनी मेहनत से कमा रहे हैं।    

Tags:    

Similar News