News Year 2025 Party: जानिए कानपुर में कहाँ-कहाँ होगी शानदार न्यू ईयर पार्टी, क्या है इस बार ख़ास
News Year 2025 Party in Kanpur : कानपुर में इस साल नए साल की पार्टी कहाँ-कहाँ हो रही है और क्या-क्या है यहाँ ख़ास आइये विस्तार से जानते हैं।
News Year 2025 Party in Kanpur: नए साल में आप कानपुर में अगर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद ख़ास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ इस न्यू ईयर पर पार्टी सेलिब्रेशन होने वाला है। आइये एक नज़र डालते हैं कानपुर में होने वाला न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन की लोकेशंस पर।
कानपुर में यहाँ होगा न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन
1. द ब्लैक क्लाउड (The Black Cloud)
कानपुर में स्थित द ब्लैक क्लाउड डिस्क में इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है। ऐसे में आप यहाँ अभी से बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि द ब्लैक क्लाउड अपनी सुंदर सजावट और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए जाना जाता है।
पता- 51-बी, केडीए चौराहा, लाल बंगला, कानपुर - 208007 (जलसा पार्टी लॉन के पास)
2. तेरज़ा 9 (Terzza 9)
कानपुर में तेरज़ा क्लब एक प्रतिष्ठित और विशिष्ट सामाजिक और मनोरंजक क्लब है। यहाँ की न्यू ईयर पार्टी काफी ग्रैंड होने वाली है। जहाँ आपको कई तरह के वैराइटी फ़ूड मिल जायेगा साथ ही यहाँ आप खूब एन्जॉय भी कर सकते हैं। यहाँ एंट्री के लिए आपको 1500 रूपए कपल के लिए देने होंगें।
पता- प्लॉट नंबर 11, पार्वती बागला रोड, तिलक नगर, कानपुर - 208002 (ब्लॉक नंबर 6)
3. फ़ेलिक्स नाइट क्लब (Felix Night Club)
फ़ेलिक्स नाइट क्लब कानपुर के तिलक नगर में स्थित है। फ़ेलिक्स नाइट क्लब के अंदरूनी हिस्से सौंदर्यपूर्ण और आधुनिक हैं। फ़ेलिक्स नाइट क्लब में कई स्पेशल नाइट्स और खास कार्यक्रम होते हैं, जिन्हें उनके इन-हाउस डीजे द्वारा और ख़ास बना दिया जाता है। यहाँ एंट्री के लिए आपको 1200 रूपए कपल के लिए देने होंगें।
पता- प्लॉट नं. 11, पार्वती बंगला रोड, तिलक नगर, कानपुर - 208002 (ब्लॉक नं. 6)
4. शोर कानपुर (Shor Kanpur)
"शोर कानपुर" स्वरूप नगर कानपुर में स्थित है। यहाँ का एम्बियंस बेहद सुंदर और आधुनिक हैं। शोर कानपुर में होने वाली पार्टियाँ मुख्य रूप से नए साल की पार्टी, कॉर्पोरेट पार्टी या जन्मदिन की पार्टी होती हैं। यहाँ आपको भारतीय, चीनी, इटैलियन और कॉन्टिनेंटल खाना मिल जायेगा। यहाँ एंट्री के लिए आपको 1900 रूपए कपल के लिए देने होंगें।
पता- 113/168, स्वरूप नगर, द चैट स्ट्रीट, स्वरूप नगर, कानपुर - 208002 (आईसीआईसीआई के पास)
5. द यूपी 78 (The Up 78)
द यूपी 78 कानपुर साकेत नगर में स्थित है। द यूपी का एम्बियंस आपको बेहद पसंद आएगा। यहाँ होने वाली नए साल की पार्टी बेहद खास होने वाली है। यहाँ एंट्री के लिए आपको मात्र 500 रूपए कपल के लिए देने होंगें।
पता- 621/35, डब्लू2, जूही कलां (पराग डेयरी रोड, साकेत नगर, कानपुर - 208014 (सचान गेस्ट हाउस के पास)