Hemkund Sahib Doors Opened: शुरू हुई श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा, अक्टूबर तक दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Hemkund Sahib Doors Opened: चार धाम यात्रा के बाद हेमकुंड यात्रा भी शुरू हो चुकी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं।;

Update:2024-05-28 12:00 IST

Hemkund Sahib Doors Opened (Photos - Social Media) 

Hemkund Sahib Doors Opened : 10 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। विधि विधान से पांच प्यारों की मौजूदगी में पवित्र निशान के साथ सिखों के सबसे पवित्र धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी अब शुरू हो चुकी है और श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने पर 3500 से ज्यादा श्रद्धालु यहां पर मौजूद थे और हेमकुंड यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। वैसे यहां पर अभी भी 7 से 8 फीट की बर्फ जमी हुई है ऐसे में श्रद्धालुओं को 2 किलोमीटर तक का सफर बर्फ के बीच से करना होगा।

तय है श्रद्धालुओं की संख्या (The Number of Devotees is Fixed)

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए सिर्फ 3500 को श्रद्धालुओं को ही धाम भेजा जाएगा। यह संख्या रोज के लिए निर्धारित की गई है। 10 अक्टूबर 2024 को कपट फिर से बंद कर दिए जाएंगे।

Hemkund Sahib Doors Opened 


लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट ( Laxman temple Door Open)

हेमकुंड साहिब से पहले बुद्ध पूर्णिमा पर श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खुल चुके हैं। सदियों से हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट एक ही दिन पर खोले जाते हैं। चमोली जिले में समुद्र तल से 15225 फीट की ऊंचाई पर मौजूद लक्ष्मण मंदिर में हेमकुंड यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित लक्ष्मण मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसी लोकपाल घाटी में पवित्र सरोवर के किनारे भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण जी ने अपने पूर्व जन्म में शेषनाग अवतार के रूप में कड़ी तपस्या की थी।

Hemkund Sahib Doors Opened 


Tags:    

Similar News