Highest Liquor Consumption State: नए साल के जश्न में सबसे ज़्यादा शराब पी गए उत्तर प्रदेश के लोग, जानिए कितने करोड़ की हुई बिक्री
Highest Liquor Consumption State: नए साल का जश्न पूरे भारत में जमकर मनाया गया वहीँ उत्तर प्रदेशवासी शराब पीने में टॉप पर रहे। आइये जानते हैं किस स्थान पर रहा दिल्ली और कहाँ कितने करोड़ की पी गयी शराब।
Highest Liquor Consumption State: नए साल का जश्न हर कोई अपने-अपने अंदाज में मनाना पसंद करता है जहां कोई पार्टी करके और लोगों और परिवारजनों के साथ इस दिन को मनाता है वहीं कुछ लोग नशे में डूब कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि देश और विदेश में करोड़ों लोगों ने शराब में डूब कर नए साल के जश्न को बनाया। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस साल शराब पीने के मामले में भारत का कौन सा राज्य सबसे टॉप पर रहा? वहीं दिल्ली और एनसीआर भी इसमें पीछे नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर इस नए साल में कितने करोड़ की शराब बिकी और कौन सा राज्य इसमें टॉप पर रहा।
नए साल में शराब पीने के मामले में टॉप पर रहे यूपी वासी
नए साल का जश्न किसी ने घर पर रहकर परिवार के साथ मनाया तो वहीं कुछ लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना और यज्ञ करके इस दिन की शुरुआत की. ऐसे में कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने जरूरतमंदों को दान दक्षिणा देकर इस दिन को मनाया। लेकिन ज्यादातर लोग 31 दिसंबर की रात को क्लब में पार्टी करके और शराब पीकर मानते हैं। आइये जानते हैं ऐसे में भारत के कौन से राज्य में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई और यहां पर सबसे ज्यादा लोगों ने शराब पी।
जहां साल 2024 ने विदा ले ली है और हम 2025 में प्रवेश कर चुके हैं वहीं 31 दिसंबर की रात को लोगों ने जमकर पार्टी भी करी। इतना ही नहीं शराब की भी जमकर बिक्री हुई। आपको बता दे कि 31 दिसंबर को शराब की बिक्री ने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। जहां नए साल में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 600 करोड़ रुपए की शराब बिकी वहीँ दिल्ली और एनसीआर में 400 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों ने नए साल में हजारों करोड़ की शराब पी डाली। वहीँ देश में शराब पीने के मामले में लोगों ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। वहीँ आपको बता दे कि इस मामले में कर्नाटक भी पीछे नहीं है यहां पर 308 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई वहीं तेलंगाना के लोगों ने भी 402 करोड़ रुपए की शराब पी ली।
वहीँ बात करें केरल राज्य की तो यहां पर 108 करोड़ रुपए की शराब लोगों ने गटक ली। इतना ही नहीं ऑनलाइन एप्स पर भी लोगों ने खूब नमकीन आर्डर किया। इसके अलावा आइस क्यूब की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके अलावा उत्तराखंड में नए साल में जहां टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं वहीं इस साल यहां करीब 15 करोड़ रुपए की शराब बिकी। इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जहाँ सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं वहां उत्तराखंड में इन दोनों जगह पर शराब की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इतना ही नहीं उत्तराखंड में एक दिन में शराब बेचने के लिए ही कुल 600 बार लाइसेंस भी जारी किए गए वही 37000 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां इस दिन बेची गई।
ऐसे में उत्तर प्रदेश इस दौड़ में सबसे आगे रहा जहां पर 600 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई वहीं यहां के नोएडा शहर में 16 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई जिसे पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा माना जा रहा है।