HOHO Delhi Bus Service Ticket: 10 से ज्यादा जगहों पर घुमाती है Delhi HOHO बस, चंद खर्च में कर सकते हैं दिल्ली दर्शन
HOHO Delhi Bus Service Ticket and Timing: अब आपके लिए दिल्ली दर्शन करना आसान होगा, क्योंकि अब इसके लिए दिल्ली होहो बस के नाम से एक टूरिस्ट बस शुरू कर दी गई है। जिसमें आप न सिर्फ शहर के पर्यटक स्थलों पर घूम सकते हैं।
HOHO Delhi Bus Service Ticket and Timing: दिल्ली में कई खूबसूरत जगहे हैं जहां घूमने के लिए हर साल लाखों लोग यहां पहुंचते हैं। कई बार यहां तक आने के बाद भी पर्यटक सब जगहों पर नहीं घूम पाते हैं, बल्कि दिल्ली में रहने वाले लोग ही शहर के सब पर्यटक स्थलों पर नहीं जा पाते हैं, कई बार बिजी शेड्युल की वजह से यह संभव नहीं हो पाता तो कई बार किराया और खर्च इसके आढ़े आता है। लेकिन अब आपके लिए दिल्ली दर्शन करना आसान होगा, क्योंकि अब इसके लिए दिल्ली होहो बस के नाम से एक टूरिस्ट बस शुरू कर दी गई है। जिसमें आप न सिर्फ शहर के पर्यटक स्थलों पर घूम सकते हैं बल्कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। 1000 रुपये से भी कम खर्च में आप अपना दिल्ली दर्शन का यह ट्रिप पूरा कर सकते हैं।
दिल्ली दर्शन करवाती है दिल्ली हो-हो बस
इन जगहों पर घुमाएगी दिल्ली हो-हो बस
दिल्ली के पर्यटन स्थलों पर घूमाने वाली यह हो-हो बस आपको 16 जगहों पर घूमाती है, जिसमें कई जगहें शामिल हैं। जैसे
- बिड़ला मंदिर
- जंतर मंतर
- कनॉट प्लेस सर्कल
- लाल किला
- जामा मस्जिद
- राजघाट
- वेस्ट टू वंडर पार्क
- इंडिया गेट
- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
- राष्ट्रपति भवन
- संसद भवन
- लोटस टेम्पल
- कुतुब मीनार
- इंदिरा गांधी संग्रहालय
- हुमायूं का मकबरा
- अक्षरधाम मंदिर
इस बस से आप शहर की इन जगहों पर घूमाया जाता है, जहां आप फोटोग्राफी के साथ कई चीजों का आनंद ले सकते हैं।
कहां से ले सकते हैं होहो बस
इस बस में यात्रा करने के लिए आप दिल्ली की कई जगहों से बस सेवा ले सकते हैं। हर जगह पर यह बस लेने के लिए आपको अलग-अलग समय पर पहुंचना पड़ता है।
अगर आप गुड़गांव या दक्षिण दिल्ली में रहने वाले यात्री हैं तो आपको साकेत मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 1 से बस लेनी होती है जिसके लिए सुबह 7:25 बजे पर आपको पहुंचना पड़ता है।
पश्चिम और दक्षिण दिल्ली में रहने वाले यात्री आईएनए, दिल्ली-हाट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 से सुबह 7:35 बजे यह बस ले सकते हैं।
हवाई अड्डे, एरोसिटी और द्वारका से आने वाले यात्रा शिवाजी एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से यह बस सर्विस ले सकते हैं। जिसके लिए सुबह 7:55 पर आपको पहुंचना पड़ता है।
दिल्ली के राम कृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 से भी आप इस बस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं जिसके लिए आपको सुबह 8:05 बजे वहां पहुंचना होता है।
किस तरह करें होहो बस की टिकट
इस बस की बुकिंग करने के लिए आपको दिल्ली टूरिज्म बस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करवानी होती है। इसके अलावा आप बाराखंबा रोड पर स्थित ऑफिस में जाकर अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। बता दें कि इस बस में यात्रा करने के लिए आपको एक दिन का किराया 600 रुपये प्रति व्यक्ति देना होता है।