India Top Boarding Schools: ये हैं भारत के खूबसूरत और टॉप बोर्डिंग स्कूल, यहां बच्चों को मिलती है बेस्ट सुविधाएं
India Top Boarding Schools Full Information: घर में बच्चों की शरारत कम करने के लिए अक्सर उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजना की बात कही जाती है। आज हम आपको भारत के टॉप बोर्डिंग स्कूल के बारे में बताते हैं।
India Top Boarding Schools: भारत के घरों में जब कोई बच्चा बदमाशी करता है तो उसके पैरेंट्स एक बात जरूर कहते हैं कि सुधर जाओ नहीं तो बोर्डिंग स्कूल भेज देंगे। इस बात से बोर्डिंग स्कूलों को हमेशा एक सख्त और क्रूरता वाली जगह के तौर पर पेश किया जाता है। आपको बता दें कि भारत के कुछ ऐसे बोर्डिंग स्कूल है जिनकी वर्ल्ड लेवल पर शानदार पहचान है। जहां अव्वल शिक्षा के साथ, रहने, खाने और स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला (Bishop Cotton School, Shimla)
टॉप बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में बिशप कॉटन स्कूल, शिमला का नाम भी सामने आता है। यह स्कूल तीसरी कक्षा से 10वीं तक के लिए है। यहां की कूल फीस 10,30,000 रुपये के करीब है. इस स्कूल से पढ़ने वाले कई मशहूर लेखक और सेना के अधिकारी हुए हैं। इस स्कूल की स्थापना 1859 में हुई थी।
दून स्कूल (The Doon School)
भारत के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में दूसरा नाम है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित Doon School का यह एक ब्वॉयज स्कूल है। 72 एकड़ में फैसे इस स्कूल की स्थापना 1935 में हुई थी। इस स्कूल से राजीव गांधी, राहुल गांधी और करण थापर जैसे लोगों ने पढ़ाई की है।
डलहौजी पब्लिक स्कूल (Dalhousie Public School)
हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी पब्लिक स्कूल बहुत खूबसूरत है जो भारत के कुछ है बेस्ट बोर्डिंग स्कूल की लिस्ट में शुमार है। स्कूल में दसवीं तक की शिक्षा दी जाती है स्कूल को C. B.S.E से मान्यता प्राप्त है। इस स्कूल में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आप स्कूल की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
वुड स्टॉक बोर्डिंग स्कूल (The Woodstock School)
ये भारत के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल में से एक मसूरी में है। इस स्कूल छात्रों के लिए पढ़ने से संबंधित हर एक चीज मौजूद है और इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि इस स्कूल में बच्चों की देखभाल की जाती है और बच्चों की देखभाल करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी लगाया गया है और इस स्कूल की स्थापना 1854 में हुए थी। वुड स्टॉक स्कूल की फीस 6वी से 10वी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 17 लाख रुपये सालाना फीस है क्लास 9वी 10वी की सालाना फीस 17 लाख 60 हजार रुपये हैं। 11th और 12th की सालाना फीस 18 लाख 90 हजार रुपये है। यह स्कूल 250 एकड़ में फैला हुआ है इस स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जैसे हॉकी, फुटबॉल ,बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि चीज की सुविधाएं हैं।