New Sleepers Trains Routes: भारतीय रेलवे शुरू करने जा रहा है 15 नई स्लीपर ट्रेनें, जानिए कौन से रूट पर चलेंगीं ये गाड़ियां

Indian Railway New Sleepers Trains: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिसके तहत 14 फरवरी से 15 नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।;

Update:2025-02-12 11:47 IST

Indian Railway Start New Sleepers Trains (Image Credit-Social Media)

Indian Railway New Sleepers Trains:  भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ऐलान किया है। दरअसल 14 फरवरी 2025 से भारतीय रेलवे 15 नई स्लीपर ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। आइये जानते हैं किस-किस रूट पर चलेंगीं ये ट्रेनें और कौन-कौन सी है ये नई ट्रेन।

भारतीय रेलवे शुरू करने जा रहा है 15 नई स्लीपर ट्रेनें

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे ट्रैकों में से एक है। ऐसे में यहां रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन भीड़भाड़ के चलते कई यात्रियों को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 15 नई स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की है।

रेलवे मंत्रालय द्वारा खबर है कि ये नई ट्रेनें मुख्य रूप से उन रुट्स पर चलाई जाएंगी जहां पर यात्रियों की संख्या अधिकतर ज्यादा रहती है। साथ ही साथ स्लीपर क्लास की मांग भी ज्यादा रहती है। रेलवे के इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेलवे को भी अपनी सेवाओं में सुधार करने का मौका मिलेगा।

भारतीय रेलवे ने नई ट्रेनों को विशेष तौर पर डिजाइन किया है जिससे वो यात्रियों को आराम और उनकी यात्रा सुखद बना सके। आइये जानते हैं क्या होगी इन ट्रेनों की विशेषताएं।

  • ट्रेनों को बेहतर डिजाइन के साथ-साथ लंबी दूरी में यात्रा करने पर आरामदायक सीटों का इंतज़ाम किया जायेगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।
  • इन नई ट्रेनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के मद्देनज़र ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
  • इन नई ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे और बेहतर सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंगे।
  • ट्रेनों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसके चलते विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
  • इन नई ट्रेनों की टिकट को मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट को ध्यान में रखते हुए दरों को तय किया गया है। ऐसे में इन नई ट्रेनों में टिकट आपको सस्ते मिलेंगे।

नई ट्रेनों के रूट क्या होंगे

जिन रुट्स पर ये ट्रेनें चलेंगें आइये उसपर भी एक नज़र डाल लेते हैं। आपको बता दें कि ये वही रूट हैं जिनपर यात्रियों की संख्या ज़्यादा रहती है और अक्सर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है।

  • दिल्ली से मुंबई
  • पटना से कोलकाता
  • चेन्नई से बेंगलुरु
  • जयपुर से अहमदाबाद
  • भोपाल से नागपुर
  • लखनऊ से वाराणसी
Tags:    

Similar News