Circular Ticket : एक साथ कई जगह घूमने का प्लान है तो Circular Ticket आपके लिए होगा बेस्ट, जानिए इसके अनेक फायदे
Circular Ticket : कई बार हम लंबा ट्रेवल कर रहे होते हैं जिसके लिए हमारा आधा पैसा और समय टिकट बुक करवाने में खर्च हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको सर्कुलर टिकट के बारे में बताते हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।;
Circular Ticket (Photos - Social Media)
Circular Ticket : कई बार ऐसा होता है कि हमें एक के बाद एक एक्स्ट्रा से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ती है मान लीजिए कि हमें पहले मुंबई से बेंगलुरु जाना है और फिर वहां से दिल्ली के लिए निकलना है और फिर दिल्ली से सीधा मुंबई वापस जाना है। इस तरह की यात्रा जब हमें करनी होती है तो हम अलग-अलग टिकट खरीदते हैं जिसमें हम पहली टिकट मुंबई से बेंगलुरु के लिए खरीदेंगे दूसरी बेंगलुरु से दिल्ली के लिए खरीदेंगे और फिर दिल्ली से मुंबई आने के लिए एक और टिकट हमें खरीदना होगी। लेकिन अगर हम चाहे तो सिर्फ एक ही टिकट के जरिए इन दोनों शहरों की यात्रा कर वापस अपने घर लौट सकते हैं। जी हां रेलवे द्वारा इसके लिए सर्कुलर टिकट उपलब्ध करवाया जाता है। चलिए हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।
रेलवे की सर्कुलर टिकट
यदि आप कई स्थानों की तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपको सर्कुलर यात्रा टिकट की सुविधा उपलब्ध कराता है। ये टिकट आपको एक अनोखी यात्रा सुविधा उपलब्ध कराते हैं, क्योंकि ये टिकट जिस स्टेशन से आरंभ होती हैं उसी पर समाप्त होती हैं, उसी के लिए जारी किए जाते हैं। सर्कुलर टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं। इन टिकटों पर अधिकतम आठ स्टॉपेज की अनुमति है। क्षेत्रीय रेलवे द्वारा मानक सर्कुलर यात्रा टिकट भी जारी किएजाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें प्रसिद्ध जगहों को शामिल किया जाता है। इन टिकटों के लिए मार्ग, किराया आदि का विवरण हर क्षेत्रीय रेलवे में नॉमिनेटेड स्टेशन से प्राप्त किया जा सकता है। आप ये टिकट खरीद सकते हैं, यदि इन मानक मार्गों में से कोई भी आपकी सुविधानुसार है नही तो आप अपने यात्रा-विवरण की जानकारी क्षेत्रीय रेलवे को देकर आवश्यकतानुसार सर्कुलर यात्रा टिकट बनवा सकते हैं।
Circular Ticket
सर्कुलर यात्रा टिकट के लाभ :
सर्कुलर यात्रा टिकट से आप टेलिस्कोपिक दरों का लाभ उठाते हैं, जो नियमित प्वाइंट-टू-प्वाइंट किराये से काफी कम होता है। इन टिकटों से न केवल समय की बचत होती है बल्कि यात्रा के प्रत्येक चरण में टिकट बुक कराने की परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती।
Circular Ticket
सर्कुलर यात्रा टिकट बुक कराने की प्रक्रिया :
यात्रा मार्ग तय कर लेने के बाद, कुछ प्रमुख स्टेशनों, जिनमें यात्रा आरंभ करने वाला स्टेशन शामिल है, के मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद मंडल वाणिज्य प्रबंधक या स्टेशन के अधिकारी आपके यात्रा-विवरण के आधार पर टिकटों की कीमत बताएंगे। वो वहां के स्टेशन प्रबंधक को भी इस बारे में जानकर देंगे।आप जिस स्टेशन से यात्रा करना चाहते हैं, वहां के टिकट-घर से, आप फॉर्म लेकर सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं। सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद लेने के बाद, आप यात्रा के विभिन्न चरणों के लिए सीट रिजर्वेशन कराने के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद आपको यात्रा के लिए रिजर्वेशन टिकट जारी किया जाएगा।
दक्षिण रेलवे द्वारा कोई मानक सर्कुलर यात्रा टिकट जारी नहीं किया जाता। दक्षिण रेलवे द्वारा केवल यात्री द्वारा दिए गए यात्रा-विवरण के आधार पर केवल गैर-मानक सर्कुलर यात्रा टिकट जारी किए जाते हैं। सर्कुलर यात्रा टिकट के लिए प्रभार दो एकल-यात्राओं की दूरी के बराबर वसूल किए जाते हैं, जिसमें प्रत्येक यात्रा की दूरी को कुल दूरी का आधा समझा जाता है। 1000 कि.मी. की यात्रा कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को सर्कुलर यात्रा टिकट की कीमत पर 30% की छूट दी जाती है।