India's First Without Engine Train : ये है भारत की सबसे पहली बिना इंजन की ट्रेन, स्पीड के मामले में शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी छोड़ा पीछे

India's First Without Engine Train:आज हम आपको भारत की सबसे पहली बिना इंजन वाली ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्पीड के मामले में शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ चुकी है।;

Update:2024-11-14 18:26 IST

India's First Without Engine Train (Image Credit-Social Media)

India's First Without Engine Train: रेल यात्रा से जुड़ा आपका कोई ना कोई सफर आपको याद जरूर होगा। ट्रेन का सफर करना हमेशा से ही काफी दिलचस्प होता है जो आपको अक्सर याद आता होगा। आपने ये भी सुना होगा की ट्रेन में इंजन का कितना महत्व होता है साथ ही आपको लोकोमोटिव पायलट के बारे में भी आपको पता होगा। वहीँ आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे इंजन ही नहीं होता है।

भारत में चल रही बिना इंजन की ट्रेन

वहीँ बिना इंजन की ट्रेन भारत में सरपट दौड़ रही है। ये ट्रेन कई राज्यों में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। ये ट्रेन भारत के कई राज्यों में काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है वहीं अन्य राज्य भी इस तरह की ट्रेन की डिमांड कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन से राज्य में बिना इंजन की ये ट्रेन दौड़ रही है।

भारत में एक ऐसा राज्य है जहां पर बिना इंजन की ये ट्रेन चल रही है। जिसमें कोई इंजन है ही नहीं देश की पहली इंजनरहित ये ट्रेन है जिसकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आइये जानते कौन सा है ये राज्य और हम किस ट्रेन की बात कर रहे हैं। साथ ही आखिर क्यों हर राज्य इस ट्रेन की डिमांड कर रहे हैं।

इस ट्रेन में भले ही इंजन ना हो लेकिन इसकी रफ्तार किसी सुपरफास्ट ट्रेन से काम नहीं है। स्पीड के मामले में ये ट्रेन शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी टक्कर देती है। इस इंजनरहित हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन में रफ्तार 183 किमी प्रति घंटा थी वहीं पटरियों की क्षमता की वजह से इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलना पड़ा है।

आपको बता दे इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 । यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन लोगों को काफी पसंद भी आ रही है लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। क्या आपने भी इस ट्रेन में सफर किया है? लेकिन आप यह नहीं जानते कि यह ट्रेन बिना इंजन की दौड़ती है तो आज हम आपको बता दे रहे हैं , हो सकता है कि आप यह सुनकर हैरान हो गए हो लेकिन यह सच है वनदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन नहीं है अब अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि बिना इंजन के ये ट्रेन इतनी तेज कैसे चल रही है तो इसकी वजह हम आपको बता दे रहे हैं।

दरअसल ये ट्रेन पूरी तरह ऑटोमेटिक है जिसे चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री आईसीएफ ने बनाया है साथ ही ये देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो बिना इंजन के चल रही है इस ट्रेन को ट्रेन 18 या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी कहते हैं। वहीं इसकी रफ्तार और सुविधाओं को देखते हुए इस ट्रेन ने सभी ट्रेनों को अपने पीछे छोड़ दिया है और फिलहाल ये नंबर एक के पायदान पर बनी हुई है। 

Tags:    

Similar News