Indore Body Relax Center: काम से हो गए हैं परेशान, तो इंदौर के बॉडी रिलैक्स पर दें खुद को आराम

Body Relax Center in Indore : आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि व्यक्ति को खुद को रिलैक्स देने का टाइम ही नहीं मिलता है...;

Update:2024-01-28 17:45 IST

Body Relax Center in Indore (Photos - Social Media)

Body Relax Center in Indore : व्यक्ति अपने काम का इससे परेशान हो जाता है तो वह किसी ऐसी जगह जाने के बारे में सोचता है जहां पर उसे रिलैक्स करने का मौका मिल सके। हर व्यक्ति का रिलैक्स करने का तरीका अलग होता है। कोई अपनी पसंदीदा चीज करना पसंद करता है। किसी को घूमने जाना होता है कोई परिवार और दोस्तों के साथ समय बीतता है तो कोई किताबें पढ़ना पसंद करता है। हालांकि कुछ लोग रिलैक्स करने के लिए दूसरा तरीका भी ढूंढते हैं। कोई सैलून जाकर खुद को मी टाइम देता है तो कोई स्पा करवाना पसंद करता है। अगर आप भी काम कर करके परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां जाकर आप रिलैक्स कर सकते हैं और आपको बहुत अच्छी फीलिंग आने वाली है।

जाएं रिलैक्स सेंटर

अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो जाने के बाद रिलैक्स करना चाहते हैं तो आपको इंदौर के रिलैक्स सेंटर पर जरूर जाना चाहिए। यह जगह भोलाराम उस्ताद मार्ग के अपोजिट बनी हुई है। इस रिलैक्स सेंटर में आपको एक से बढ़कर एक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी।

मिलेगी ये सुविधाएं

फुल बॉडी थेरेपी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20 मिनट के लिए सिर्फ ₹50 देने होंगे। अगर आप थाई और लेग थेरेपी लेना चाहते हैं तो 15 मिनट के लिए ₹35 चार्ज लगता है।

डायमंड चेयर फैसिलिटी

आप सबसे अच्छी फैसिलिटी की बात करें तो यहां पर डायमंड चेयर फैसिलिटी अवेलेबल है जिसमें आपको प्रो लेवल का ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इस फैसलिटी में आपको शोल्डर एयरबैग मसाज, आर्म मसाज, पाम एयरबैग मसाज का आनंद आप म्यूजिक के साथ उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि 20 मिनट की इस प्रोसेस के लिए आपको सिर्फ ₹100 देने होंगे।

कहां है रिलैक्स सेंटर

आप भी काम कर करके परेशान हो गए हैं और अपनी बॉडी को रिलैक्स देना चाहते हैं तो फिर पहुंच जाइए इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग के सामने मौजूद रिलैक्स सेंटर इंदौर में जो दीनदयाल गार्डन विष्णुपुरी मैन रोड भंवरकुआं पर मौजूद है। आप यहां की सुविधाओं की जानकारी जुटाने के लिए 8871181810 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News