Ranjeet Hanumaan Ji Indore: विश्व का एकमात्र मंदिर जहां तलवार और ढाल लिए विराजमान है हनुमान जी, दुनियाभर में है प्रसिद्ध
Ranjeet Hanumaan Ji Indore: इंदौर का रणजीत हनुमान धाम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचाना जाता है। चलिए आज हम आपको इस मंदिर के इतिहास से रूबरू करवाते हैं।
Ranjeet Hanumaan Ji Indore :हमारे देश में कई सारे धार्मिक स्थल मौजूद है जो अपने चमत्कारों के लिए पहचाने जाते हैं। मध्य प्रदेश में एक नहीं बल्कि कई सारी धार्मिक नगरी है जो अपने वर्षों पुराने मंदिरों और उनके चमत्कारों के लिए पहचानी जाती है। मध्य प्रदेश में ऐसे कई मंदिर है जिनसे लाखों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई है। आज हम आपको मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में बस से एक ऐसे ही चमत्कारी हनुमान मंदिर के बारे में बताते हैं जहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक फेमस है।
अनोखा है हनुमान मंदिर
इंदौर में विराजित बाबा रणजीत हनुमान का दर बहुत ही चमत्कारी है और यहां मौजूद हनुमान प्रतिमा बड़ी ही अनोखी है और भक्तों की आस्था का केंद्र है। अपने अब तक कहीं भी ऐसा हनुमान मंदिर नहीं देखा होगा जहां पर भगवान हनुमान अपने हाथों में ढाल और तलवार लिए हुए है। इस मंदिर के बारे में बोला जाता है कि पुराने समय में जब कोई राजा युद्ध पर जाने से पहले यहां दर्शन करके जाता था तो उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता था।
जीत का आशीर्वाद लेने आते हैं लोग
रणजीत हनुमान धाम इंदौर का एक ऐसा मंदिर है जहां पर लोग आज भी जीत का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। रणजीत हनुमान जी के मंदिर सबसे बड़ी विशेषता ये है कि यहां हनुमानजी ढाल और तलवार लिए विराजित है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है जहां हनुमान जी अपने हाथ में ढाल और तलवार के साथ दिखाई देते हैं और उनके चरणों में अहिरावण को देखा जाता है। इस मंदिर की स्थापना सवा सौ साल पहले की गई थी। यह हनुमान प्रतिमा को देख कर लगता है की वे किसी युद्ध में जाने की तैयारी में हैं। इस हनुमान मंदिर के बारे में यह कहा जाता है कि अगर व्यक्ति यहां पर आधे घंटे भी हनुमान प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान लगा लेता है तो उसे सारी समस्याओं का समाधान मिल जाता है।